26 APRFRIDAY2024 6:16:55 AM
Beauty

डार्क सर्कल्स छिपाने के लिए अपनाएं ये मेकअप ट्रिक्स(PICS)

  • Updated: 09 Oct, 2016 01:09 PM
डार्क सर्कल्स छिपाने के लिए अपनाएं ये मेकअप ट्रिक्स(PICS)

कई लड़कियां आंखों की नीचे बने डार्क सर्कल्स से काफी परेशान होती है। डार्क सर्कल्स की समस्या ज्यादा तनाव, पूरी नींद ना लेने की वजह से हो जाती है। इन को छिपाने के लिए लड़कियां हर मुमकिन कोशिश कर लेती है लेकिन इनपर ज्यादा कुछ असर नहीं पड़ता। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो आज हम आपको एक स्किल के बारे में बताएंगे, जिसको संड़बग्गिंग कहते है। 


ये टेक्नीक कलर-करेक्टिंग की तुलना में काफी आसान और बेकिंग मेकअप से काफी मिलती-जुलती है। ये टेक्नीक ना सिर्फ आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स छिपाने में मदद करती है बल्कि कंसीलर को क्रैक होने से भी मदद करती है। 


डार्क सर्कल्स के छिपाने का तरीका 


सबसे पहले अपना अंडर-आई कंसीलर लगाएं। इसके बाद हल्के गीले स्पन्ज की मदद से ट्रांसलूसेंट पाऊडर की मोटी परत इसके ऊपर लगाएं। कुछ मिनटों के लिए आंखों में किसी तरह का मूवमेंट ना करें, ताकि पाऊडर अच्छी तरह सेट हो जाए। बाद में एक्सट्रा पाऊडर को फ्लफी ब्रश से हटा लें। 
 

Related News