नारी डेस्कः इस समय बिग बॉस और टीवी के हैंडसम स्टार विवियन डीसेना खूब लाइमलाइट बटौर रहे हैं। विवियन से मिलने उनकी पत्नी नूरन अली बेटी लेकर पहुंची थी। आते ही नूरन ने जमकर पति की तारीफ की और विवियन के दोस्त बने अविनाश मिश्रा को फटकार भी लगाई। दोनों की वो वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें दोनों प्यार में डूबे हुए हैं। विवियन, पत्नी नूरन अली संग भी रोमांस करते हुए पकड़े गए हैं। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में नूरन अली ने एक रात घर के अंदर बिताई। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए काफी करीब आ जाते हैं। शादीशुदा कपल रात के समय एक ही बिस्तर पर काफी नजदीक दिखा है। इसी को लेकर लोग इस पर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने विवियन डीसेना और नूरन अली का वीडियो देखने के बाद लिखा, '18 दिन बाद घर ही जाना है। भाई थोड़ा तो कंट्रोल करो।' एक फैन ने विवियन का सपोर्ट करते हुए लिखा, 'कम से कम दोनों टायलेट में तो नहीं गए हैं। '
विवियन डीसेना वैसे तो अपनी भावनाओं को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं लेकिन बीवी को देखकर वह रो पड़े। विवियन और नूरन का प्यार देख उनके फैंस काफी एक्साइटिड हैं लेकिन इसी के साथ कुछ फैंस का कहना है कि उन्हें विवियन और नूरन की जोड़ी बिलकुल पसंद नहीं और ये जोड़ी उन्हें मां बेटी की जोड़ी लगती है क्योंकि नूरन उम्र में विवियन से काफी बड़ी लग रही है। बहुत से लोग इस जोड़ी को ट्रोल करते दिखे वहीं कइयों को ये जोड़ी प्यारी लगी। वहीं कुछ यूजर्स का तो कहना है कि वह विवियन को कंट्रोल करने की कोशिश करती है उन पर रोब जमाती हैं। इसे प्यार नहीं कहते।
एक यूजर ने लिखा- इसकी पारसी वाइफ इससे अच्छी थी। ये तो इसकी मां जैसे लग रही है।
एक ने लिखा- विवियन का बैड लक है वो उसको प्यार करता है दिखता है पर वो...उसको ऑर्डर देती दिखती है प्यार नहीं । ये विवियन की आंखों में थे।
एक यूजर ने लिखा- सच कहू तो बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती क्योंकि नूरन विवियन से बहुत ज्यादा बड़ी लगती है, होगी भी क्यों नहीं वो पहले से दो बड़ी बेटियों की मां है। पर विवियन की को-स्टार सभी अच्छी थी।
एक ने लिखा- Looks like mother and son
एक ने लिखा- जब बुरा वक्त आता है तो सभी अच्छी लगती हैं।
एक ने लिखा- बहुत बुरी
एक ने लिखा- Poor vivian dominating wife
क्या आपको भी लगता है कि यह जोड़ी अच्छी नहीं लगती और नूरन अली सच में विवियन को ऑर्डर देती हैं।