05 DECFRIDAY2025 3:43:43 PM
Nari

भूलकर भी न करें ‘हल्दी वाला पानी’ ट्रेंड, ज्योतिषी बोले- घर बुला रहे भूत!

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 24 Jun, 2025 06:15 PM
भूलकर भी न करें ‘हल्दी वाला पानी’ ट्रेंड, ज्योतिषी बोले- घर बुला रहे भूत!

नारी डेस्क: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया और अजीब ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अंधेरे में एक कटोरे या गिलास में पानी लेकर उसमें हल्दी मिलाते हैं और फिर उसका वीडियो या रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। देखने में यह ट्रेंड बिल्कुल harmless (नुकसान रहित) लगता है लेकिन क्या वाकई ऐसा है? ज्योतिष शास्त्र से जुड़े अरुण कुमार व्यास नाम के एक ज्योतिषी ने इस ट्रेंड को लेकर एक गंभीर चेतावनी दी है। उनका दावा है कि यह ट्रेंड सिर्फ मस्ती या वीडियो बनाने तक सीमित नहीं है बल्कि यह एक तांत्रिक क्रिया है जिसे भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

घर में ला सकता है नकारात्मक ऊर्जा

ज्योतिषी के अनुसार, पानी में हल्दी मिलाना दिखने में भले ही सामान्य लगे लेकिन यह तांत्रिक प्रक्रिया है जो आपके घर में नेगेटिव एनर्जी ला सकती है। इतना ही नहीं, उनका कहना है कि इससे भूत-प्रेत जैसी ऊर्जाएं भी आकर्षित हो सकती हैं।

अरुण व्यास ने अपने वायरल वीडियो में यह भी कहा कि इस क्रिया से आपकी कुंडली में चंद्रमा और गुरु जैसे ग्रहों पर बुरा असर पड़ सकता है। ये दोनों ग्रह मानसिक शांति, बुद्धि और भाग्य से जुड़े होते हैं। इसलिए, अगर ये कमजोर हो जाएं तो जीवन में मानसिक तनाव, भ्रम और बुरे निर्णय आने की संभावना बढ़ जाती है।

वायरल वीडियो से यूजर्स हुए परेशान

ज्योतिषी द्वारा चेतावनी देने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। कुछ ही घंटों में इसे लाखों लोगों ने देख लिया। बहुत से लोग इस ट्रेंड को पहले ही अपना चुके हैं, जिससे वे अब घबराए हुए हैं। यूजर्स के सवाल. "अब क्या करें?" वीडियो के नीचे कमेंट सेक्शन में लोगों ने तरह-तरह के सवाल पूछे। एक यूजर ने लिखा, "मैंने तो वीडियो बना लिया, अब क्या करूं?" किसी ने लिखा, "क्या नहाने में हल्दी डालना भी नुकसानदायक है?" इन सवालों से साफ है कि इस ट्रेंड और उस पर आई चेतावनी ने लोगों को उलझन में डाल दिया है।

PunjabKesari

क्या सच में खतरा है?

हालांकि हल्दी को आयुर्वेद में फायदेमंद माना गया है और कई बार हल्दी पानी से स्नान को शुद्धिकरण की प्रक्रिया भी कहा गया है, लेकिन रात के समय अंधेरे में इसे खास तरीकों से करना तांत्रिक प्रक्रिया मानी जा सकती है। इसलिए, ज्योतिषीय मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए ऐसी क्रियाओं से बचना ही समझदारी मानी जाती है।

हर ट्रेंड फॉलो करना जरूरी नहीं होता। कई बार यह आपके जीवन को प्रभावित भी कर सकता है, खासकर जब बात ऐसी गतिविधियों की हो जो तांत्रिक या आध्यात्मिक मानी जाती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर जो भी ट्रेंड दिखे, उसे फॉलो करने से पहले उसकी सच्चाई और प्रभावों को समझना जरूरी है।

Related News