04 NOVMONDAY2024 11:42:51 PM
Nari

किचन टाइल्स को नया सा बना देंगे ये ट्रिक्स, करें आप भी ट्राई

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 02 Jun, 2024 10:28 AM
किचन टाइल्स को नया सा बना देंगे ये ट्रिक्स, करें आप भी ट्राई

नारी डेस्क: किचन घर का एक ऐसा हिस्सा है जिसका साफ होना बहुत जरुरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां परिवार के सभी सदस्यों का भोजन बनता हैं और आहार वहां सफाई नहीं होगी, तो रोगों के बढ़ने की आशंका बढ़ जाती हैं। वैसे तो महिलाएं रसोई की अच्छे से सफाई करती रहती हैं और उन में से टाइल्स भी एक हैं, लेकिन देखा गया है कि टाइल्स पर कई चीजों के बार-बार दाग पड़ जाते हैं जो बेहद खराब लगते हैं। ऐसे में हम आपको आज बताएंगे किचन टाइल्स साफ करने के कुछ आसान ट्रिक्स जिससे आपको काफी मदद मिलेगी। 

पानी 

पानी आपके फ्लोर पर जमा धूल, खाने के दाग और अन्य दाग हटा देता है। ध्यान रहे कि ये दाग गीली जगह पर ना गिरें नहीं तो इन्हें साफ़ करना कठिन होगा।

PunjabKesari

डिटर्जेंट पाउडर और अमोनिया 

इसके लिए आप एक कप लॉन्ड्री डिटर्जेंट में आधा कप अमोनिया का घोल मिलाएं और इसमें एक गैलन पानी मिलाएं। इस घोल को दाग वाली जगह पर लगाएं और मोम को कठोर स्क्रब ब्रश से रगड़ें, इससे आपकी सफ़ेद टाइल्स दागरहित हो जाएंगी।

सिरका 

2 कप सिरका और 2 कप पानी को मिला कर स्प्रे बोतल में भर लें। फिर इसे टाइलों पर स्पे्र कर माइक्रो फाइबर कपड़े से साफ करें। यह कपड़ा दूसरे किसी भी कपड़े की तुलना में गंदगी को ज्यादा अच्छी तरह अवशोषित कर लेता है और इस से सतह पर खरोंचें भी नहीं पड़तीं।

PunjabKesari

ऑक्सीजन ब्लीच 

सफ़ेद टाइल्स और ग्राउट को साफ़ करने के लिए 75 प्रतिशत पानी में 25 प्रतिशत ब्लीच या ऑक्सीजन ब्लीच मिलाकर स्क्रब या ब्रश से साफ़ करें और फिर टाइल्स चमकने लगेंगी जैसे कि नई हों।

बेकिंग सोडा 

बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर आप टाइलों पर लगे दागों से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना लें और फिर उसे दागों पर लगाएं। 10-15 मिनट तक सूखने दें। फिर गीले कपड़े से साफ करें। यदि दाग फिर भी साफ न हों तो किसी पुराने टूथब्रश से रगड़ कर साफ करें।

चीटियों को भगाने के लिए नमक का करें इस्तेमाल 

यदि आपके घर में चीटियों की फौज है तो पोछे के पानी में नमक डालकर पोछा लगाएं। यदि आप कुछ दिनों के बाद अपना फर्श साफ कर रही हैं तो गर्म पानी का पोछा लगाएं। अच्छे नतीजे पाने के लिए, पोछा करने के बाद उसी फर्श पर एक सुखा पोछा करें। इससे आपका फर्श चमकदार रहेगा और धूल नहीं जमेगी। 

PunjabKesari

Related News