22 DECSUNDAY2024 1:58:39 PM
Nari

आलिया से ज्यादा इस लड़की के Bridal Look ने लूट ली लाइमलाइट, लोग बोले- तुम बहुत खूबसूरत हो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Apr, 2022 03:04 PM
आलिया से ज्यादा इस लड़की के Bridal Look ने लूट ली लाइमलाइट, लोग बोले- तुम बहुत खूबसूरत हो

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के चर्चे दूर- दूर तक हुए। इस शादी में सबसे खास रहा आलिया का ब्राइडल लुक। उन्होंने बेहद सोच-विचार करने के बाद अपने लिए ये आडटफिट चुना था। पेस्टल साड़ी से लेकर मिनिमल मेकअप तक आलिया ने अपने वेडिंग लुक से एक नया ट्रेंड सेट किया। अब उनके इस लुक को रीक्रिएट किया मेकअप आर्टिस्ट आरुषि ओसवाल ने।
PunjabKesari


आरुषि ओसवाल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह बिल्कुल आलिया की तरह दिखाई दी। वैसी ही लाईट रंग की साड़ी, हैवी चोकर नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, माथा पट्टी में आरुषि को देखकर एक बार तो ऐसा ही लगा कि वह आलिया ही है। आरुषि ने बालों को भी आलिया की तरह खुला रखे।

PunjabKesari
तस्वीरों में देख सकते हैं कि इस मेकअप आर्टिस्ट ने हाथों में भी आलिया की तरह बैंग्लस और लाल चूड‍़ियां पहनी। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर कर अपने कैप्शन में लिखा- @aliaabhatt के कातिलाना लुक को फिर से  रीक्रिएट किया गया, क्या आपको लगता है कि मैं इसमें कामयाब हो पाई?

PunjabKesari
आरुषि ओसवाल की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोगों ने तो उन्हे आलिया भट्ट से बेहतर तक बता डाला। आरुषि अकेली नहीं हैं जिन्होंने आलिया के ब्राइडल लुक को रीक्रिएट किया है।

PunjabKesari

हीना सोमानी नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भी एक ट्विस्ट के साथ लुक को फिर से बनाने की कोशिश की। हीना लुक की खास बात यह थी कि उन्होंने साड़ी की जगह लहंगे को चुना।

PunjabKesari

Related News