23 DECMONDAY2024 2:47:30 AM
Nari

ये लोग जरूर चढ़ाएं सूरज को जल, जानिए सही तरीका

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 May, 2020 02:31 PM
ये लोग जरूर चढ़ाएं सूरज को जल, जानिए सही तरीका

सूर्य को जल चढ़ाने और पूजा करने की परंपरा पुराने समय से ही चली आ रही है। वहीं सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल चढ़ाना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि रोज लोग सुबह सूरज को जल चढ़ाते हैं उनमें किसी भी तरह की नकारात्मकता का प्रभाव नहीं पड़ता है। मगर, क्या आप जानते हैं कि किन लोगों को सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए और इस उपाय से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं…

वैसे तो सूर्य को अर्घ्य देना हर किसी के लिए अच्छा है लेकिन इन लोगों को सूरज को जल जरूर चढ़ाना चाहिए...

-जिन लोगों की कुंडली कमजोर या राशि में कोई दोष हो।

-जिनमें आत्म-विश्वास की कमी हो, वो लोग सूरज को जल जरूर चढ़ाएं। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा।

-जो भीड़ में घबराते हों या जो निराशावादी हों, जिन पर नकारात्मकता हावी रहती हो।

-जिन्हें हमेशा कोई किसी ना किसी चीज का डर सताता हो।

ये हैं सूर्य को जल चढ़ाने का सरल तरीका

रोज सुबह सूर्य को जल चढ़ाते हैं तो ...

- रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।

- तांबे के लोटे से सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें।

- जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्र ऊँ सूर्याय नम: का जाप जरूर करें।

- जल चढ़ाते समय दोनों हाथों से लोटे को पकड़कर रखना चाहिए।

- लोटे में जल के साथ ही लाल फूल, कुमकुम और चावल भी जरूर डालें।

- सूर्य को अर्घ्य देते समय जल की गिरती धार से सूर्य की किरणों को जरूर देखें।

- पूर्व दिशा की ओर ही मुख करके ही सूर्य को जल चढ़ाएं।

इस बात का रखें खास ख्याल

ध्यान रखें जल चढ़ाते समय जमीन पर गिरा हुआ आपके पैरों तक नहीं पहुंचना चाहिए। किसी ऐसी जगह से सूर्य को जल चढ़ाएं, जहां से सूर्य को अर्पित किया गया किसी के पैरों में न आए।

Related News