22 DECSUNDAY2024 10:54:42 PM
Nari

रणदीप हुड्डा की वेडिंग पार्टी में Tamannaah ने हॉट ब्लाउज पहन लुटी लाइमलाइट

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 12 Dec, 2023 05:36 PM
रणदीप हुड्डा की वेडिंग पार्टी में Tamannaah ने हॉट ब्लाउज पहन लुटी लाइमलाइट

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने प्राइवेट वेडिंग के बाद कल मुंबई में बॉलीवुड के अपने खास दोस्तों के लिए एक गैंड रिसेप्शन का आयोजन किया। इस मौके पर कई सारे बॉलीवुड स्टार्स मेहमान बनकर शरीक हुए, लेकिन जिसने सबसे लाइमलाइट बटोरी वो थी साउथ सेंसेशन तमन्ना भाटिया ने। उनके आते ही सब की नजरें उनपर टिक गईं, क्योंकि उन्होंने बहुत ही हॉट ब्लाउज पहना था जिसकी बैक बहुत डीप थी और उनको सेक्सी लुक दे रही थी। 

PunjabKesari

डिजाइनर साड़ी में तमन्ना ने ढाया कहर

एक्ट्रेस ने इस फंक्शन के लिए फेमस डिजाइनर अनिता डोंगरे की डिजाइन की साड़ी पहनी थी। इसका ब्लाउज भी उन्होंने ही डिजाइन किया था। लायोसेल फैब्रिक की बनी काली साड़ी पर कलरफुल फ्लोरेल प्रिंट था, जिसके साथ सुनहरा सीक्वन वर्क जोड़ा गया था। नाइट फ्लॉवर्स के साथ गोल्डन सीक्वन के जरिए जुगनू भी बनाए गए थे।

PunjabKesari

डीप नेक ब्लाउज में लगी हॉट

काली साड़ी के साथ तमन्ना ने जो ब्लैक चोली पहनी थी, उसकी लो- कट नेकलाइन लुक में ऊम्फ फैक्टर ऐड करने में कोई असर नहीं छोड़ी थी। 

PunjabKesari

साड़ी की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

तमन्ना की इस स्टाइलिश साड़ी की कीमत 138,000 रुपये है। वहीं साड़ी के पूरे सेट को बनाने में करीब 65 दिन का टाइम लगता है।

Related News