पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन फैशन इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। बात चाहे एक्टिंग की हो या फैशन की उन्होंने फैंस को कभी निराश नहीं किया है। भले ही सुष्मिता सेन उम्र कुछ भी हो लेकिन उनका स्टाइलआज भी सबसे अलग है। उनकी खास बात यह है कि वह आउट डेटेड ना होकर समय के साथ अपने फैशन को अपडेट करती रहती हैं। अगर आप अपने देवर या ननद की शादी के लिए कुछ बेस्ट की तलाश कर रही हैं तो आज हम सुष्मिता के ट्रेडिशनल आउटफिट का कलेक्शन लेकर आए हैं, जिस फॉलो कर आप भी फैमिली फंक्शन में पूरी लाइमलाइट लूट सकती हैं।
इंडो-वैस्टर्न लुक
पुरानी साड़ी को री-क्रॉफ्ट करना चाहती हैं तो सुष्मिता सेन को ये लुक एक बार जरूर देख लें। कांजीवरम ड्रामेेटिक सिल्क साड़ी में उनका इंडो-वैस्टर्न लुक काफी इंस्पिरेशन वाला था। अगर आप भी एक ही तरह से साड़ी पहनकर बोर हो चुकी है तो इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं।
फुल स्लीव ब्लाउज
सर्दियों में सबसे बड़ी परेशानी रहती है साड़ी के ब्लाउज की, पर अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इस तरह के फुल स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी पहन कर फंक्शन अटेंड कर सकती हैं। साथ में नेकपीस कैरी कर आप अपने लुक की शान बढ़ा सकती हैं।
बंगाली साड़ी
जरूरी नहीं है कि हर किसी को हैवी साड़ियां पसंद हो। अगर आप सिंपल लुक के साथ भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इस तरह की बंगाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। साथ में बड़ी सी बिंदी आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगी।
ब्लैक साड़ी
ब्लैक का फैशन कभी ऑउट नहीं होता। अगर आप चाहती हैं कि सभी की निगाहें आप पर ही टिकी रहें तो सुष्मिता की तरह ब्लैक रंग की खूबसूरत साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस लुक में आपकी तारीफ करने से मेहमान खुद को रोक नहीं पाएंगे।
सिल्क साड़ी
आजकल हर उम्र की महिलाएं सिल्क साड़ी को बेहद पसंद कर रही हैं। वेडिंग सीजन में आप भी इस तरह की साड़ी जरूर ट्राई करें। ऐसी साड़ी के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।
डिज़ाइनर लहंगा
सुष्मिता सेन ने डोरी वाली बैकलेस चोली के साथ डिज़ाइनर लहंगा पहनकर खूब वाहवाही लूटी थी। इस लहंगे के साथ सुष्मिता सेन ने मैचिंग का शॉल भी ओढ़ा था, जो उनके लुक को रॉयल बना रहा था। आप चाहें तो डार्क कलर भी कैरी कर सकती हैं।
क्लासी लहंगा
इस तरह का लहंगा देखने में काफी क्लासी और खूबसूरत नजर आता है। ये लुक देखने में जितना सिंपल है उतना ही Attractive है। इसे आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।