22 NOVFRIDAY2024 8:41:57 AM
Nari

पीएम मोदी से सुशांत के दोस्तों ने मांगा न्याय, कहा- आपसे बहुत उम्मीदें हैं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 27 Sep, 2020 10:42 AM
पीएम मोदी से सुशांत के दोस्तों ने मांगा न्याय, कहा- आपसे बहुत उम्मीदें हैं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फैंस एकजुट होकर एक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। उनकी मौत को 3 महीने से ज्यादा की समय हो गया है। लेकिन अभी तक सुशांत के मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। वहीं जब से इस केस में ड्रग चैट सामने आई है तभी से लोगों का सारा ध्यान ड्रग एंगल की तरफ हो गया है। ऐसे में एक्टर के फैंस, दोस्त और परिवार वालों ने पीएम नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। 

PunjabKesari

सुशांत की दोस्त स्मिता पारेख और नीलोत्पल मृणाल ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी से सुशांत को न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। स्मिता पारेख ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमने दुनियाभर से सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ से अपील की थी। यह एक नृशंस हत्या है, जो आपकी नाक के नीचे हुई है। हम भारत के लोग सुशांत सिंह राजपूत के लिए उचित न्याय चाहते हैं। पूरे विश्व को आपसे बहुत उम्मीदें हैं।' 

 

वहीं सुशांत के दोस्त नीलोत्पल मृणाल ने एक्टर के घर के बाहर की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। यह वही घर है जहां सुशांत मृत पाए गए थे। शेयर की गई तस्वीरों में नजर आ रहा है कि सुशांत के घर के बाहर उनका पोस्टर लगाया गया है। जिस पर सुशांत की तस्वीर के साथ #JusticeForSSR लिखा हुआ था। इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है, 'मैं आप में से एक था। क्या आप न्याय डिजर्व करते हैं? तो मैं भी करता हूं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Outside SSR home Mont Blanc

A post shared by Nilotpal mrinal (@nilotpal333) on Sep 25, 2020 at 10:53pm PDT

 

बता दें बीते दिन सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने सीबीआई जांच में हो रही देरी पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इस दौरान विकास सिंह ने सुशांत केस की जांच को लेकर कई सवाल भी खड़े किए। वहीं अभी तक सुशांत की विसरा रिपोर्ट और अटोप्सी की रिपोर्ट भी नहीं आई है जो एम्स ने सीबीआई को सौंपनी थी।

Related News