सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फैंस एकजुट होकर एक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। उनकी मौत को 3 महीने से ज्यादा की समय हो गया है। लेकिन अभी तक सुशांत के मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। वहीं जब से इस केस में ड्रग चैट सामने आई है तभी से लोगों का सारा ध्यान ड्रग एंगल की तरफ हो गया है। ऐसे में एक्टर के फैंस, दोस्त और परिवार वालों ने पीएम नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है।
सुशांत की दोस्त स्मिता पारेख और नीलोत्पल मृणाल ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी से सुशांत को न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। स्मिता पारेख ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमने दुनियाभर से सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ से अपील की थी। यह एक नृशंस हत्या है, जो आपकी नाक के नीचे हुई है। हम भारत के लोग सुशांत सिंह राजपूत के लिए उचित न्याय चाहते हैं। पूरे विश्व को आपसे बहुत उम्मीदें हैं।'
वहीं सुशांत के दोस्त नीलोत्पल मृणाल ने एक्टर के घर के बाहर की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। यह वही घर है जहां सुशांत मृत पाए गए थे। शेयर की गई तस्वीरों में नजर आ रहा है कि सुशांत के घर के बाहर उनका पोस्टर लगाया गया है। जिस पर सुशांत की तस्वीर के साथ #JusticeForSSR लिखा हुआ था। इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है, 'मैं आप में से एक था। क्या आप न्याय डिजर्व करते हैं? तो मैं भी करता हूं।'
बता दें बीते दिन सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने सीबीआई जांच में हो रही देरी पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इस दौरान विकास सिंह ने सुशांत केस की जांच को लेकर कई सवाल भी खड़े किए। वहीं अभी तक सुशांत की विसरा रिपोर्ट और अटोप्सी की रिपोर्ट भी नहीं आई है जो एम्स ने सीबीआई को सौंपनी थी।