28 DECSATURDAY2024 9:16:21 AM
Nari

एक बार फिर जीता सोनू ने दिल, पद्म भूषण की मांग पर कही ये बात

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 26 May, 2020 03:27 PM
एक बार फिर जीता सोनू ने दिल, पद्म भूषण की मांग पर कही ये बात

सोनू सूद जिस तरह आए दिन प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं उसे देखते हुए अब वे पूरे देश के चहेते बन गए हैं और ट्वीटर पर उनका नाम भी ट्रेंड कर रहा है। कभी उनके चाहने वाले उन्हें सीएम बनाने की मांग करते हैं और वहीं अब उनसे लेकर उनके प्रशंसकों ने एक और मांग की है।

PunjabKesari
प्रवासी मजदूरों के लिए भगवान बने सोनू सूद के लिए अब उनके फैंस ने ये मांग की है कि उन्हें पद्म भूषण दिया जाए इस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इसे लेकर अब सोनू सूद ने जो रिएक्शन दिया है वे उसने सबका दिल जीत लिया है।

सोनू सूद को मसीहा कहने वाले एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ' इस महामारी संकट में प्रवासी मजदूरों श्रमिकों के लिए मसीहा बने सोनू सूद को पद्म विभूषण के लिए सरकार से मांग करता हूं।

इस पर जवाब देते हुए सोनू ने कहा,' मेरे द्वारा अपने घर पहुंचने वाले प्रवासी से मिलने वाली हर कॉल मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है। भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मुझे ये पुरस्कार हजारों में मिले हैं। ’ सोनू सूद का अब ये रिएक्शन भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Related News