पूरे देश में फैली कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब पंजाब में भी अपने पैर पसार रही हैं। जिसे देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 'राधा स्वामी सत्संग ब्यास' से समर्थन मांगा है। कैप्टन ने राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को इस संबंध में डेरा ब्यास की अलग-अलग शाखाओं में अधिकारित नुमाइंदों के साथ नज़दीक से तालमेल करने के निर्देश दिए है।
डेरे के प्रमुख बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने पंजाब के सभी 'सत्संग घरों' को 'कोविड सेंटर' बनाने की अपील की हैं। इसके साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह राज्य भर के कोविड से संक्रमित मरीज़ों के लिए दवाएं और अन्य राहत सामग्री के रूप में सहायता प्रदान करें। आपकों बतां दें कि पिछले साल भी 'राधा स्वामी सत्संग ब्यास' की तरफ से कोरोना संकट में लोगों की बहुत मदद की गई थी।
वहीं इसके अलावा आपकों बतां दें कि राधास्वामी सत्संग ब्यास ने दिल्ली के छतरपुर के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर में दूसरा सबसे बड़ा कोविड सेंटर बनाया है। इस कोविड केयर सेंटर की शुरुआत 600 बेड से की गई थी और इसे भविष्य में अधिकतम 6 हजार बेड तक विस्तार किया जा सकेगा। यहां भर्ती होने वाले संक्रमितों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जुटाई गई हैं। मरीजों के इलाज के लिए इंदौर के डाॅक्टरों की टीमें गठित की गई हैं।