20 APRSATURDAY2024 8:35:19 AM
Nari

योगराज सिंह ने हिंदुओं को कहा था गद्दार, भड़के मुकेश खन्ना बोले- पकड़कर इसको मारना चाहिए

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 24 Dec, 2020 10:18 AM
योगराज सिंह ने हिंदुओं को कहा था गद्दार, भड़के मुकेश खन्ना बोले- पकड़कर इसको मारना चाहिए

किसानों के द्वारा केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ जमकर विरोध किया जा रहा है। बहुत से स्टार्स भी इस पर अपनी राय रख रहे हैं। ऐसे में कुछ स्टार्स एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं मुकेश खन्ना। मुकेश खन्ना हमेशा से अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं और अब मुकेश खन्ना ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को अपने निशाने पर ले लिया है। 

PunjabKesari

हिंदुओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी 

दरअसल यह सारा मामला तब शुरू हुआ जब योगराज सिंह ने हिंदुओं को कहा था, ‘ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की’। इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया। इसके बाद से लोग उन्हें लगातार निशाना बना रहे हैं। यह मामला इतना बढ़ गया था कि युवराज ने भी पिता के इस बयान पर माफी मांगी थी लेकिन अब मुकेश खन्ना ने उन्हें अपने निशाने पर लिया है। 

मुकेश खन्ना ने दी प्रतिक्रिया 

खबरों की मानें तो मुकेश खन्ना ने योगराज पर काफी गुस्सा किया और कहा कि उन्हें बुरी तरह से पीटना चाहिए। इतना ही नहीं मुकेश खन्ना ने आगे कहा , 'एक शख्स है जिसका नाम है- योगराज सिंह। मैं इनको 'शख्स' कहकर अपमानित नहीं करना चाहता था क्योंकि ये हमारे हरदिल अजीज क्रिकेटर युवराज के पिता हैं.... लेकिन उन्होंने हमारे लोगों का अपमान जिस अंदाज में किया है, उनको और भी बुरी तरह संबोधित करना चाहिए। उसके हकदार हैं ये।'

PunjabKesari

इन्होंने हिंदुओं के लिए बुरा बोला

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ' बहुत से लोग उनके खिलाफ बोल चुके हैं, बहुत लोग मारना चाहते हैं इनको। इन्होंने हिंदुओं के लिए बुरा बोला है। हर किसी को पता है कि हिंदु उनके भाई ही हैं। सरदार भाई भी ये जानते हैं, ये शख्स अपमान कर रहा है...हिदुओं को इसे पकड़-पकड़ कर मारना चाहिए... पर हिंदुस्तान के लोगों ने सहिष्णुता दिखाई है। कैसी-कैसी चीजें टीवी में दिखाई जाती हैं। हिंदुओं में ऐसा होता है वैसा होता है...इतने करोड़ देवी देवता हैं।'

उन्हें अपने लड़के युवराज की इमेजा का भी ख्याल न रहा

PunjabKesari

इतना ही नहीं मुकेश खन्ना ने आगे कहा , 'मैं पहले भी कह चुका हूं और फिर से कहना चाहूंगा- हिंदू धर्म हाथी है हाथी।  चलता रहता है अपनी शान से। आप लोग भौंकते रहते हो उसके पीछे जाकर? हो सकता है कि शराब के नशे में ये शख्स बोल गए हों। उन्हें अपने लड़के युवराज की इमेजा का भी ख्याल न रहा...युवराज ने भी कितने अच्छे से कहा कि मैं इनके स्टेटमेंट के साथ नहीं हूं।'

आपका मुकेश खन्ना की इस राय पर क्या कहना है हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें।

Related News