23 NOVSATURDAY2024 12:57:52 AM
Nari

Maha Navami पर करें ये आसान उपाय, प्रसन्न होकर माता रानी भर देगी तिजोरी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 22 Oct, 2023 05:13 PM
Maha Navami पर करें ये आसान उपाय, प्रसन्न होकर माता रानी भर देगी तिजोरी

नवरात्रि के पावन के दिन चल रहे हैं। महानवमी 23 अक्टूबर को है। इस दिन आप कुछ आसान से उपाय करके माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं। इसे करने से माता रानी का आशीर्वाद आप पर साल भर बने रहेगा और धन से तिजोरी भर जाएगी। आइए आपको बताते हैं उन उपायों के बारे में....

PunjabKesari

महानवमी के करें ये पाठ

नवमी का दिन मा सिद्धिदात्री का होता है। इस दिन माता की पूजा करके दुर्गा सप्तदशी का पाठ करें। इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं दुर्गा रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से भी माता रानी प्रसन्न होती है। इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी।

चावलों के साथ करें ये उपाय

नवरात्रि से पहले घटनास्थापना की जाती है और कलश के नीचे चावल रखे जाते हैं। नवरात्रि संपन्न होने के बाद आप इन चावलों को जल में विसर्जित करें। ऐसा करने से नवरात्रि में किए 9 दिनों के पूजा- पाठ और व्रत का संपूर्ण फल मिलता है।

PunjabKesari

माता को भेंट करें ये चीजें

घर पर सुख- शांति के लिए नवमी तिथि के दिन मां को एक पान के पत्ते में पीली कौड़ी, सुपारी और एक रुपये का सिक्का चढ़ाएं। इसके बाद इसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें।
PunjabKesari

Related News