26 DECTHURSDAY2024 3:34:23 PM
Nari

Hot Trend! कॉलेज गर्ल्स ट्राई करें पायल के ये लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Dec, 2020 06:30 PM
Hot Trend! कॉलेज गर्ल्स ट्राई करें पायल के ये लेटेस्ट डिजाइन्स

पायल पहनना हमेशा से ही लड़कियों को बेहद पसंद रहा है। लड़कियां खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। तभी तो गहनों में हर दिन एक नया ट्रैंड देखने को मिलता है। पैरों में पहनी जाने वाली पायल भी बदलाव के इस दौड़ में शामिल हो कर एक नए फ्लेवर में महिलाओं का दिल जीत रही हैं। पायल पहनने की परंपरा हमारी प्राचीन सभ्यता से चली आ रही है। आज भी बच्ची के जन्म पर पायल भेंट की जाती है। 

पायल भारतीय दुल्हनों के लिए महत्वपूर्ण श्रृंगार में से एक है। समय के साथ पायल पहनने का ट्रैंड भी बदल गया है। इस ट्रैंड में दाएं या बाएं किसी भी पैर में पायल पहन सकते हैं। फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह के अवसरों के लिए अलग-अलग तरह के डिजाइन में पायल उपलब्ध हैं। तो चलिए आज आपको दिखाते हैं कामकाजी महिलाओं और काॅलेज जाने वाली लड़कियों के लिए पायल के लेटेस्ट डिजाइन्स। 

PunjabKesari

कैप्री, शॉर्ट स्कर्ट, साड़ी और सूट के साथ पायल बेहद कूल लुक देती है। यहीं नहीं, अब तो लड़कियां इसे जींस के साथ भी पहनने लगी हैं।

PunjabKesari

फैंसी पायल डिज़ाइन

PunjabKesari

यूनिक स्टाइल पायल डिज़ाइन

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

काॅलेज गर्ल्स के लिए पायल के इस तरह के यूनिक डिजाइन भी ट्रैंड में है। 

PunjabKesari

पर्ल पायल के लेटेस्ट डिजाइन

PunjabKesari

Related News