22 DECSUNDAY2024 4:28:38 PM
Nari

Kitchen को देख सब करेंगे तारीफ, इस तरह करें रसोई की Decoration

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Dec, 2023 02:36 PM
Kitchen को देख सब करेंगे तारीफ, इस तरह  करें रसोई की Decoration

महिलाओं का किचन में सबसे ज्यादा समय निकलता है ऐसे में वह चाहती हैं कि उनकी रसोई इतनी अच्छी तरह से सजी हो कि सब उसकी तारीफ करें। घर के साथ-साथ किचन को सजाने के लिए भी महिलाएं कई तरह के तरीके इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनके जरिए आप अपनी रसोई को सजा सकती हैं। इस तरह से आपके द्वारा सजाई हुई किचन की सब तारीफ करेंगे। तो चलिए देखते हैं कुछ किचन डेकोर आइडियाज...

ग्रे कलर काफी ट्रैंड में है। ऐसे में आप चाहिए तो इस कलर का इंटीरियर अपनी किचन में करवा सकते हैं।  

PunjabKesari

मॉडर्न किचन के लिए आप इस तरह के आइडियाज ले सकते हैं। 

PunjabKesari

प्लांट्स के साथ भी आप अपनी किचन को सजा सकते हैं।

PunjabKesari

सेंटर में फ्लॉवर पॉट रखकर आप घर की डेकोरेशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

व्हाइट कलर का डेकोर आप किचन में कर सकते हैं।  

PunjabKesari

आप इस तरह से किचन के सेंटर में बर्तन लगा सकते हैं।

PunjabKesari

आप छोटा सा सोफा भी किचन में रखकर डेकोरेशन बढ़ा सकते हैं।  

PunjabKesari

वुडन की डेकोरेशन आप चाहें तो अपनी किचन में कर सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल सॉबर डेकोर भी किचन के लिए परफेक्ट रहेगा। 

PunjabKesari

Related News