22 DECSUNDAY2024 8:55:49 PM
Nari

सिद्ध‍िविनायक पहुंची कंगना का बेबाक बयान,' मुंबई में रहने के लिए सिर्फ गणपति की मंजूरी जरूरी'

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 29 Dec, 2020 05:00 PM
सिद्ध‍िविनायक पहुंची कंगना का बेबाक बयान,' मुंबई में रहने के लिए सिर्फ गणपति की मंजूरी जरूरी'

बेबाक कंगना रनौत वापिस मुंबई लौट आई हैं। आते ही उनकी बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में वह मंगलवार को सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं थी। इस दौरान भी कंगना का धाकड़ अंदाज नजर आया। इसकी बहुत सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari

परिवार संग पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर

कंगना ने यहां पहुंच पर कर परिवार संग बप्पा के दर्शन किए और तो और यहां भी एक्ट्रेस ने अपना बेबाक अंदाज नहीं छोड़ा।  यहां पहुंचने के बाद कंगना ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा ,' मुंबई रहने के लिए मुझे सिर्फ गणपति की अनुमति चाहिए और मैं यहां गणपति बप्पा की अनुमति लेने आई हूं। किसी और की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।'

मराठी लुक में दिखीं एक्ट्रेस 

एक्ट्रेस इस दौरान मराठी लुक में नजर आईं। कंगना की ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल बॉर्डर वाली पैठनी साड़ी लोगों को काफी पसंद आई। 

कंगना ने ट्वीट कर कही यह बात 

PunjabKesari

हालांकि इसके बाद कंगना ने एक ट्वीट भी किया और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा , 'अपने शहर मुंबई के लिए खड़े होने पर आज मुझे जिस तरह का सम्मान मिला और स्वागत किया गया, उससे मैं अभिभूत हूं। आज मैं मुंबा देवी गई और श्री सिद्धिविनायक जी का आशीर्वाद लिया। मैं बेहद सुरक्षित और प्यार से भरी महसूस कर रही हूं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।' 

Related News