23 DECMONDAY2024 5:37:05 AM
Nari

इस एक्टर संग दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा- Photos

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 23 Apr, 2021 02:49 PM
इस एक्टर संग दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा- Photos

बैडमिंटन स्टार प्लेयर ज्वाला गुट्टा एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने  एक्टर विष्णु विशाल से सात फेरे लेकर जीवन की नई शुरूआत की। दोनों की शादी 22 अप्रैल यानी आज हुई है। ज्वाला और विष्णु की शादी बेहद साधारण ढंग से की हुई, इसमें परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. 

PunjabKesari
 

शादी के बाद ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, फोटो में आप देख सकते हैं के ज्वालाह लाल और सी ग्रीन साड़ी में नजर आ रही है. वहीं विष्णु विशाल ने सफेद कमीज और धोती पहन रखी है. 

Newlyweds Vishnu Vishal and Jwala Gutta reveal their quirky side on wedding  day - Flipboard
 

बता दें कि बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा  की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से 2005 में पहली शादी की थीं. जिसके बाद 2011 में उनका तलाक हो गया था. 

Vishnu Vishal and Jwala Gutta can't stop gushing over each other in cute  wedding video - Movies News

वहीं दूसरी तरफ, एक्टर विष्णु विशाल की भी यह दूसरी शादी है. उससे पहले उनकी पत्नी का नाम रजनी नटराज है इनसे उन्हें एक बेटा भी है जिसका नाम आर्यन है। 


Jwala Gutta ties knot with Tamil actor Vishnu Vishal, catch all the wedding  festivities - PHOTOS | Other Sports News | Zee News

Related News