23 DECMONDAY2024 2:17:25 AM
Nari

जनता कर्फ्यू की वजह से घर में बंद जाह्नवी कपूर ने दिखाया अपना हिडन स्किल, लोगों ने खूब किया पसंद

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 26 Apr, 2021 05:52 PM
जनता कर्फ्यू की वजह से घर में बंद जाह्नवी कपूर ने दिखाया अपना हिडन स्किल, लोगों ने खूब किया पसंद

कोरोना का प्रकोप झेल रहे महाराष्ट्र में इन दिनों लाॅकडाउन लगा है। वहीं घरों में बंद हुए बाॅलीवुड सितारे टाईम पास करने के लिए जिम, वर्कआउट, योगा और अन्य तरह की एक्टीविटी कर अपना समय बिता रहे हैं। हाल ही में जाह्नवी कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हिडन स्किल को फैंस के सामने रखा। 

जाह्नवी कपूर में वैसे तो बहुत टैलेंट हैं , डांस हो एक्टिंग या फिर फिटनेस हो, वह हर तरह से परफेक्ट हैं।  महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू लगने की वजह से वे घर पर ही  क्वारनटीन हैं और पेंटिंग कर समय बिता रही हैं। जाह्नवी ने हाल ही में एक खूबसूरत सीनरी बनाई है. जिसे उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था।   इस आर्ट को देखकर मानना पड़ेगा कि उनकी इमेजिनेशन कितनी अद्धभूत है. पेंटिंग में जाह्नवी ने बीच किनारे की खूबसूरती को दर्शाया है। 

PunjabKesari

बतां दें कि हाल ही में जाह्नवी गोवा ट्रिप से वापस आई हैं. ऐसी लग रहा हैं कि उन्होंने वहां बीच किनारे बिताए वक्त को अपनी पेंटिंग में उतार दिया है। इस पेंटिंग के ऊपर जाह्नवी ने लिखा- 'पेंटिंग डेज आर बैक.'

Related News