22 NOVFRIDAY2024 11:44:24 AM
Nari

'अश्लीलता से भरी हिंदी फिल्में, बंद करें फाॅलो करना' पाक PM का विवादित बयान

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Jun, 2021 04:26 PM
'अश्लीलता से भरी हिंदी फिल्में, बंद करें फाॅलो करना' पाक PM का विवादित बयान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बनें रहते हैं। वह भारत पर तंज कसने और उसकी आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इमरान बाॅलीवुड इंडस्ट्री की भी कई आलोचना कर चुके हैं। वहीं एक बार फिर पीएम इमरान खान ने हिंदी सिनेमा की बुराई करते हुए उसे अश्लीलता फैलाने वाला बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री नई सोच और ऑरिजनल कंटेंट पर ध्यान दें। 

PunjabKesari

इस्लामाबाद में आयोजित हुए एक शाॅर्ट फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे इमरान खान ने कहा, 'पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री ने शुरूआत में ही बाॅलीवुड से प्रेरित होने की गलती कर दी थी। इसका नतीजा हमारी संस्कृति में दिखाई देने लगा है। हम दूसरे देश के कल्चर को फाॅलो करने लगे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं नए फिल्ममेकर्स से कहना चाहता हूं कि केवल आपका ओरिजनल कंटेंट ही बिकता है। वह पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में नई सोच और ऑरिजिनालिटी देखना चाहते हैं।' 

PunjabKesari

इमरान यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तानी टीवी ने एक अलग नजरिया अपनाया जिसे भारत ने भी सराहा था। हालांकि अभी भी पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री हाॅलीवुड और बाॅलीवुड से बेहद प्राभावित है। अश्लीलता की शुरूआत हाॅलीवुड से हुई फिर यह बाॅलीवुड में पहुंची और फिर इसे पाकिस्तान में प्रमोट किया जाने लगा।'

PunjabKesari

बता दें इससे पहले पाकिस्तान में बढ़ते रेप केस को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान ने विवादित बयान दिया था। इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान में बढ़ रहे यौन उत्पीड़न के मामलों का कारण महिलाओं का पहनावा है। उन्होंने कहा कि अगर महिला कम कपड़े पहनती है तो इसका पुरुषों पर असर होगा। अगर वे रोबोट हैं तो ऐसा नहीं होगा। यह कॉमन सेंस की बात है।

Related News