26 APRFRIDAY2024 6:41:36 AM
Nari

घर पर टेस्टी डोसा बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 24 Sep, 2019 10:45 AM
घर पर टेस्टी डोसा बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

महिलाएं अक्सर चाहती है कि वह घर पर रेस्टोरेंट जैसा टेस्टी खाना बनाएं। इससे एक तो परिवार के सदस्य घर पर मिलकर खाने का मजा ले सकेगें दूसरा खाना साफ व हेल्दी होगी लेकिन घर पर खाना बनाते समय अक्सर उसमें कुछ न कुछ कमी रह जाती हैं। खास कर जब आप घर पर डोसा बनाती है तो डोसा कभी तवे पर चिपक जाता है तो कभी कुरकुरा नही बनता है। जिस कारण उसका बाजार जैसा टेस्ट नही आता हैं। 
आज हम आपको आसान से टिप्स बताएगें जिसकी मदद से आप घर पर ही रेस्टोरेंट जैसा डोसा बना सकती हैं। 

तवे पर चिपकना 

जब डोसा तवे पर चिपकता है तो इसका मतलब यह है कि डोसा सही ढंग से सिक नही रहा है। इतना ही नही उसकी शेप भी खराब हो सकती है। ऐसे में आप तवे पर अधिक से अधिक तेल डालती है लेकिन उससे यह समस्या दूर नही होगा। 

PunjabKesari,nari, dosa

आटा 

डोसे को चिपकने से बचाने के लिए सूखे आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। तवे पर सूखे आटे को तवे पर छिड़क कर सभी कोनों में फैला दें। इसके बाद तवे को साफ कपड़े पोछ लें। 

तवे को न करें गीला 

तवे पर आटा डालते समय ध्यान रखें की वह गीला न हो। जब तवा गीला होगा तो आटा ही उस पर चिपक जाएगा।

PunjabKesari,nari, dosa

तवे की आंच 

डोसे का घोल तवे पर डालते समय ध्यान रखें की तवा अधिक गर्म  या ठंडा न हो। तवे का तापमान चेक करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप तवे पर पानी की कुछ बूंदे डाले अगर वह डालते ही आवाज करें व सूख जाए तो समझ लें की तवे का तापमान सही हैं। डोसा बनाते समय तवे की आंच की धीमा रकें। 

कपड़े से साफ करें तवे 

तवे पर बैटर फैलाने से पहले उसे मोटे कपड़े से साफ कर लें। इससे तवा साफ रहेगा व तापमान भी नॉर्मल रहेगा। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News