22 DECSUNDAY2024 4:19:03 PM
Nari

रो-रोकर सूजी Arbaaz की Ex Giorgia की आंखे, यूजर्स ने कहा- 'इसका तो मोए-मोए हो गया'!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 28 Dec, 2023 03:35 PM

अरबाज खान ने जल्दबाजी में शादी कर मीडिया और फैंस को हैरान कर दिया है। जहां मलाइका से तलाक के बाद अरबाज का नाम मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से जुड़ता था,  लेकिन जब बात शादी की आई तो अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी करके सबको हैरान परेशान कर दिया। इसी बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया बांद्रा में अपने डॉगी को सैर करवाते स्पॉट हुई लेकिन जॉर्जिया का एटीट्यूड और स्टाइल देखकर फैंस हैरत में पड़ गए। पैप्स जॉर्जिया से पूछते हैं कि आप काफी दिनों बाद नजर आई तो जॉर्जिया कोई जवाब नहीं देती। वहीं, नया हेयर लुक और बड़े सनग्लासेस लगाए, जॉर्जिया एकदम नए ही रूप में नजर आई।

यूजर्स ने दिया मजेदार रिएक्शन

लोगों ने कई तरह के रिएक्शन भी दिए। किसी ने कहा- कि ये रोकर बाहर निकली है इसलिए सनग्लासेज लगाए हैं ताकि आंसू छिपा सके। वहीं एक ने कहा कि ये कुता ही घुमाती रह गई और दूल्हा कोई और ले गया!

PunjabKesari
PunjabKesari

PunjabKesari
एक ने कहा- इसका पोपट कर दिया अरबाज ने...मोए-मोए हो गया इसका, ये कुत्ता घुमाते रह गई, अरबाज की शादी भी हो गई

4 साल तक जॉर्जिया- अरबाज ने किया था डेट

बता दें कि जॉर्जिया एंड्रियानी इटैलियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो सलमान खान के भाई अरबाज खान को डेट करने के बाद से बॉलीवुड गलियारों में छाई थी।  वह बॉलीवुड का हिस्सा भी हैं और अब तक कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं। मलाइका से तलाक के तुरंत बाद ही अरबाज और जॉर्जिया एंड्रियानी साथ नजर आने लगे थे। दोनों ने कभी भी मीडिया से अपने रिश्ते को नहीं छिपाया था। अरबाज और जॉर्जिया ने करीब 4 साल एक दूसरे को डेट किया। दोनों कई इवेंट्स यहां तक कि फैमिली फंक्शन्स में भी साथ नजर आते रहे हैं। फैंस को लगा था कि जल्द ही दोनों शादी भी कर लेंगे लेकिन इसी बीच अचानक ही खबरें आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

PunjabKesari

जब जॉर्जिया ने अरबाज को  बताया था सिर्फ दोस्त

दरअसल, एक इंटरव्यू में जॉर्जिया ने कहा था कि अरबाज उनके एक दोस्त हैं ब्वॉयफ्रैंड नहीं। उनका और अरबाज खान का शादी का कोई प्लान नहीं है। लॉकडाउन ने हमारे रिश्ते को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने हमें ऐसा सोचने को मजबूर किया। वास्तव में लॉकडाउन लोगों को या तो पास लेकर आया, या फिर उन्हें अलग किया। बता दें कि अरबाज और जॉर्जिआ में 20 साल का एज गैप था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रेनिया को खूब महंगे गिफ्ट्स भी देते रहे थे। अरबाज ने उन्हें मुंबई में करीब 3 करोड़ रुपए की कीमत वाला फ्लैट भी गिफ्ट किया था। अब ये रिश्ता शादी तक क्यों नहीं पहुंचा इस बारे में कुछ क्लीयर नहीं हुआ।

PunjabKesari

2017 में जॉर्जिया ने किया बॉलीवुड में डेब्यू

जॉर्जिया वैसे तो इटली की रहने वाली है लेकिन उनका बचपन इटली के साथ लंदन में भी बीता है। पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और कई एड शूट किए। बॉलीवुड में उन्होंने साल 2017 से गेस्ट इन लंदन से डेब्यू किया था। इसके बाद इसी साल वह आई लव यू ट्रयूली में भी नजर आईं। वह फिल्मों के अलावा कई आइटम सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं। 2019 में जॉर्जिया ने तमिल फिल्म Karoline Kamakshi से एक्टिंग डेब्यू किया था सोशल मीडिया पर जॉर्जिया काफी एक्टिव हैं और आए दिन बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं और ग्लैमर इमेज के लिए काफी मशहूर हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर ही लाखों यूजर्स फॉलो करते हैं।

Related News