22 DECSUNDAY2024 4:27:49 PM
Nari

ससुराल में फूलों से हुआ दिशा का स्वागत, सास ने रीति-रिवाज से किया बहू का गृह प्रवेश

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Jul, 2021 11:06 AM
ससुराल में फूलों से हुआ दिशा का स्वागत, सास ने रीति-रिवाज से किया बहू का गृह प्रवेश

टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को एक-दूसरे के हो गए। उनकी शादी में टीवी के सितारे शामिल हुए थे। दोनों की शादी के हर फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। वहीं शादी के बाद नई नवेली बहू दिशा परमार का गृह प्रवेश हुआ। पति राहुल संग दिशा अपने ससुराल पहुंची। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

पाहुल वैद्य की मां ने पूरे रीति रिवाज से बहू दिशा परमार का स्वागत किया। इस दौरान दिशा रेड सूट में दिखाई दी। एक्ट्रेस ने हाथों में लाल चूड़ा, लाइट मेकअप, मंगलसूत्र और सिंपल पोनीटेल से अपने लुक को कंप्लीट किया था। 

PunjabKesari

दिशा के स्वागत के लिए जमीन पर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां बिखेरे गई थी। जिन पर चलकर दिशा ने घर में एंट्री ली। 

PunjabKesari

PunjabKesari

गौरतलब है कि बिग बाॅस के जरिए लोगों को राहुल और दिशा की लवस्टोरी के बारे में पता चला था। यहां तक कि शो में राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया था। वहीं अब इस कपल की शादी सुर्खियों में बनी हुई हैं। मेहंदी सेरेमनी से लेकर संगीत सेरेमनी तक इस कपल की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।

Related News