19 APRFRIDAY2024 6:28:20 PM
Nari

'फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सेक्सिज्म', फिल्म के दौरान दीया ने किया लिंगभेद का सामना

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 May, 2021 07:40 PM
'फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सेक्सिज्म', फिल्म के दौरान दीया ने किया लिंगभेद का सामना

हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी है। दीया फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई हैं। बाॅलीवुड इंडस्ट्री को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। 

PunjabKesari

एक वेब पोर्टल से बात करते हुए दीया मिर्जा ने कहा, 'बाॅलीवुड इंडस्ट्री पर पुरूषों का प्रभुत्व है। लोग लिखते, सोचते और सेक्सिस्ट सिनेमा बनाते थे। मैं इन कहानियों का हिस्सा था। फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' कामुकता से भरी थी। मैं ऐसे लोगों के साथ काम कर रही थी। ये पागलपन है।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस आगे कहती है, 'मैं आपको एक उदाहरण देती हूं। एक मेकअप आर्टिस्ट एक आदमी हो सकता है महिला नहीं हो सकती। बाल काटने वाली सिर्फ महिला हो सकती है आदमी नहीं।' दीया कहती हैं कि जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया तब 120 लोगों से ज्यादा की एक यूनिट के साथ में क्रू मेंबर्स में सिर्फ 4 या 5 महिलाएं थी। कई बार यूनिट में 180 लोग भी होते थे। दीया कहती हैं, 'हम यभी एक पुरुषवादी समाज में रहते हैं। इंडस्ट्री में पुरुष ज्यादा है तो यहां उग्र सेक्सिज्म भी है।' 

PunjabKesari

आपको बता दें दीया मिर्जा ने साल 2000 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ आर.माधवन और सैफ अली खान नजर आए थे। 

Related News