23 DECMONDAY2024 1:29:57 AM
Nari

एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड से क्यों हुआ था ब्रेकअप? छलका दीपिका का दर्द

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 14 Mar, 2020 06:23 PM
एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड से क्यों हुआ था ब्रेकअप? छलका दीपिका का दर्द

बाॅलीवुड में कई ऐसे कपल हैं जो अपने प्यार के लिए जाने जाते हैं। वहीं कुछ ऐसी हस्तियां भी हैं जिन्हें प्यार में धोखा मिला। इन्ही में से एक हैं बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेसेस में शामिल दीपिका पादुकोण। इन दिनों वह अपनी फिल्‍म 83 को लेकर बिजी हैं। दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ओपनली बातचीत करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक्स और ब्रेकअप को लेकर कई खुलासे किए है।

एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा, 'मेरे लिए फिजिकल अटैचमेंट में इमोशन्स भी जुड़े होते हैं। मैंने कभी किसी को चीट नहीं किया है अगर मुझे धोखा दिया जाएगा तो मैं क्यों किसी रिलेशनशिप में रहूंगी। इससे तो अच्छा कि सिंगल रहा जाए। लेकिन हर कोई मेरे जैसा नहीं सोचता है इसलिए मुझे पहले काफी दुख झेलना पड़ा है।'

PunjabKesari

दीपिका ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा, 'मैं इतनी बेवकूफ थी कि मैंने उसे दूसरा मौका भी दिया क्योंकि उसने मुझसे भीख मांगी थी और मिन्नतें की थीं। लेकिन मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था। मुझे उससे बाहर आने में समय लगा था। वो नाव डूब गई थी।'

PunjabKesari

'उसने जब मुझे पहली बार चीट किया था मुझे लगा कि इस रिलेशन या फिर मुझमें कोई दिक्कत होगी। लेकिन जब किसी को आदत हो जाती है तो वह फिर वही करता है। मैंने अपने रिलेशनशिप में बहुत कुछ दिया था, लेकिन मुझे वापस कुछ नहीं मिला।'

PunjabKesari

हर कोई जानता ही है कि दीपिका और रणबीर कपूर 2 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। लेकिन साल 2009 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। जिससे दीपिका काफी टूट गई थी। भले ही दीपिका को पहले रिलेशनशिप में दुख मिला हो, लेकिन अब उन्हें रणवीर सिंह के रूप में बहुत प्यार करने वाला पति मिल गया है। दीपिका और रणवीर की जोड़ी बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी है।

Related News