देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही जो राहत भरी खबर है। मगर मौतों के आंकड़ों में अभी भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कुल 67,208 नए केस सामने आए हैं। दूसरी और इस संक्रमण से 2,330 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से अब तक ठीक होकर करीब 1,03,570 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 2,97,00,313 हो गई है। इसके साथ ही 2,84,91,670 लोग इस वायरस से स्वस्थ हो गए हैं। मगर 3,81,903 लोग इस गंभीर वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। देशभर में अब एक्टिव केस की गिनती कम होकर 8,26,740 हो गई है। इसके अलावा इस संक्रमण से बचाव के लिए 26,55,19,251 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।
कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने से लोग अब चैन की सांस ले पा रहे हैं । मगर एक्सपर्ट के अनुसार, कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। साथ ही यह लहर बच्चों के लिए खतरनाक बताई जा रही है। ऐसे में एक्सपर्ट्स द्वारा लोगों को सावधानी बरतनें के लिए कह रहे हैं ताकि कोरोना की इस तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है।