17 JULTHURSDAY2025 11:15:03 AM
Nari

कोरोना वायरस जानलेवा हो सकता है, अगर पहले से हैं ये बीमारियां — ऐसे लोग रहें खास सावधान

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 03 Jun, 2025 03:04 PM
कोरोना वायरस जानलेवा हो सकता है, अगर पहले से हैं ये बीमारियां — ऐसे लोग रहें खास सावधान

नारी डेस्क: देश में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के सामान्य लक्षणों में सूखी खांसी, बुखार और सांस फूलना शामिल हैं। यह वायरस खासकर फेफड़ों को प्रभावित करता है, जिससे फेफड़ों के टिश्यू और वायुमार्ग को नुकसान हो सकता है। इससे छाती में भारीपन और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण

कोविड-19 के सबसे आम लक्षणों में सूखी खांसी, तेज बुखार और सांस फूलना शामिल हैं। कई बार संक्रमित व्यक्ति को खाने या सूंघने का स्वाद और गंध नहीं आता। संक्रमण का असर और ठीक होने का समय अलग-अलग वैरिएंट पर निर्भर करता है। ज्यादातर लोग दो हफ्तों के अंदर ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में लंबे समय तक इसके प्रभाव भी देखे गए हैं।

PunjabKesari

किन लोगों के लिए कोरोना अधिक खतरनाक है?

कुछ खास बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए कोरोना संक्रमण जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे लोग विशेष सावधानी बरतें-

सांस की बीमारियों वाले

जैसे अस्थमा, फेफड़ों में फाइब्रोसिस, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) आदि। क्योंकि कोरोना वायरस फेफड़ों को सीधे नुकसान पहुंचाता है, ऐसे में पहले से सांस की बीमारी वाले मरीजों के लिए संक्रमण और गंभीर रूप ले सकता है। उनकी सांस लेने की क्षमता पहले से कम होती है, इसलिए संक्रमण से उनकी हालत तेजी से खराब हो सकती है। इन्हें समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेना और दवाइयों का सही सेवन करना बहुत जरूरी होता है।

ये भी पढ़ें: कोविड अलर्ट: हर बुखार कोरोना नहीं होता, वायरल फीवर और कोविड के बीच कैसे करें पहचान?

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग कोविड संक्रमण के समय शरीर में सूजन और इम्यून रिस्पांस में कमी का सामना कर सकते हैं। यह उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है, जिससे संक्रमण जल्दी बढ़ सकता है और अन्य जटिलताएं भी हो सकती हैं। इस वजह से इन्हें नियमित दवा लेना, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की निगरानी रखना और विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

PunjabKesari

को-मॉर्बिडिटी की स्थिति

जब किसी व्यक्ति को एक से ज्यादा बीमारियां साथ-साथ होती हैं, जैसे हृदय रोग के साथ डायबिटीज या किडनी की समस्या, तो कोरोना संक्रमण उनके लिए बहुत ज्यादा खतरनाक हो जाता है। शरीर में कई तरह की बीमारियों के कारण इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे संक्रमण को रोकना मुश्किल हो जाता है। ऐसे मरीजों को अपने डॉक्टर से लगातार संपर्क में रहना चाहिए और ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।

बच्चे और गर्भवती महिलाएं

हालांकि बच्चों में कोविड का प्रभाव वयस्कों की तुलना में कम होता है, फिर भी कुछ बच्चों को संक्रमण गंभीर रूप ले सकता है। गर्भवती महिलाओं की इम्यूनिटी थोड़ी कमजोर होती है, जिससे संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। डॉक्टर की सलाह अनुसार गर्भवती महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए।

गंभीर बीमारी के मरीज

कैंसर, किडनी डायलिसिस या अंग प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) कराने वाले मरीजों की इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है। वे सामान्य लोगों की तुलना में संक्रमण से अधिक तेजी से प्रभावित होते हैं और उनके लिए इलाज भी जटिल हो सकता है। इसलिए इन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क पहनना, स्वच्छता बनाए रखना और सामाजिक दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है। साथ ही नियमित जांच और डॉक्टर की सलाह का पालन करना जरूरी होता है।

PunjabKesari

कोरोना से बचाव के आसान उपाय

भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि वहां संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है।

घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें।

नियमित रूप से हाथ धोने की आदत बनाएं।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अनावश्यक रूप से किसी से भी संपर्क से बचें।

अगर किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

कोरोना वायरस सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन जो लोग पहले से कोई बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह संक्रमण बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इसलिए ऐसे लोग अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें और संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। सावधानी ही सुरक्षा है।
  

 

Related News