19 SEPTHURSDAY2024 3:45:59 AM
Nari

Christmas in a Cup: गर्मा-गर्म स्नोमैन हॉट चॉकलेट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Dec, 2020 10:07 AM
Christmas in a Cup: गर्मा-गर्म स्नोमैन हॉट चॉकलेट

क्रिसमस के साथ ठंडे-ठंडे मौसम में कुछ ऐसा बनाने की सोच रहे हैं जो शरीर को गर्माहट दें तो स्नोमैन हॉट चॉकलेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह  रेसिपी ना सिर्फ मेहमानों को पसंद आएगी बल्कि इससे सर्दी भी नहीं लगेगी। चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी...

सामग्री: (सर्विंग - 1)

डार्क चॉकलेट - 100 ग्राम
दूध - 500 मिलीलीटर
चीनी - 1 बड़ा चम्मच
व्हीप्ड क्रीम
मार्शमैलो - 40 ग्राम
चॉकलेट

PunjabKesari

विधिः

1. सबसे पहले एक पैन में 100 ग्राम डार्क चॉकलेट, 500 मिलीलीटर दूध डालकर अच्छी तरह पकाएं।
2. फिर इसमें चीनी डालकर कुछ देर उबालें।
3. मार्शमैलो लें और उसके ऊपर चॉकलेट फैलाएं।
4. स्नोमैन बॉडी बनाने के लिए उस पर एक और मार्शमॉलो डालें।
5. अब इसे चॉकलेट सिरप से कवर करके सजा दें।
6. चॉकलेट मिल्क डालें।
7. इसके ऊपर स्नोमैन रखकर व्हीप्ड क्रीम से गार्निश करें।
8. लीजिए आपकी स्नोमैन हॉट चॉकलेट बनकर तैयार है।

PunjabKesari

Related News