08 MAYWEDNESDAY2024 5:07:33 AM
Nari

ब्रेकफास्ट में बनाएं टेस्टी ब्रोकोली चीज कॉर्न टोस्ट

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 03 Jan, 2019 11:48 AM
ब्रेकफास्ट में बनाएं टेस्टी ब्रोकोली चीज कॉर्न टोस्ट

ब्रेकफास्ट में अलग खाने का मन है तो आप ब्रोकोली चीज कॉर्न टोस्ट ट्राई कर सकती हैं। बच्चे और बड़े दोनो इसे खूब पसंद करेंगे। यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ बनाने में बेहद आसान है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

 

सामग्रीः

शिमला मिर्च- 50 ग्राम 
मक्खन-3 टेबलस्पून
चिली फ्लैक्स- 1 टेबलस्पून
काली मिर्च- 1/2 टेबलस्पून
अजवायन- 1 टेबलस्पून
चीज स्प्रेड- 3 टेबलस्पून
तुलसी- 4 पत्तियां 
मकई- 2 टेबलस्पून (उबली हुई)
फुट लॉन्ग ब्रेड- 1 फुट लॉन्ग
पीली शिमला मिर्च- 50 ग्राम (कटी हुई)
ब्रोकोली-2 टेबलस्पून (कटा हुआ)
पनीर - 2 क्यूब्स
जल्पेनो- 2 टेबलस्पून (कटा हुआ)
लाल शिमला मिर्च- 50 ग्राम (कटी हुई) 

PunjabKesari

विधिः

1. सबसे पहले बाउल में तुलसी, मिर्च फ्लैक्स, मक्खन, अजवायन और काली मिर्च को मिलाकर अलग रख लें। फिर फुट लॉन्ग ब्रेड को बीच में से काट कर इसके उपर मिश्रित मक्खन और चीज स्प्रेड लगाएं।

2. अब इसके उपर ब्रोकोली,लाल शिमला मिर्च, पीली शिमला मिर्च, मकई, जलापैनो और पनीर क्यूब डालें। फिर अजवायन, चिली फ्लैक्स और तुलसी के पत्ते डालकर दूसरे कटे हुए ब्रेड को उपर रख दें।

3. इसके बाद ब्रेड को ओवन में 170 डिग्री सेल्सियस पर 10 मिनट के लिए ग्रिल करें।
4. आपका ब्रोकोली चीज कॉर्न टोस्ट बन कर तैयार है। अब इसे टमाटर केचप के साथ सर्व करें।

Related News