23 DECMONDAY2024 4:53:40 PM
Nari

BB OTT: राकेश ने शमिता को दिया मार्निंग Kiss, दोनों को हो रहा एक-दूसरे से प्यार!

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Aug, 2021 01:27 PM
BB OTT: राकेश ने शमिता को दिया मार्निंग Kiss, दोनों को हो रहा एक-दूसरे से प्यार!

इन दिनों बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बाॅस ओटीटी के चलते लाइमलाइट में बनी हुई है। शो में शमिता के घरवालों संग लड़ाई-झगड़े भी देखने को मिले तो वहीं वह कई बार इमोशनल भी हुई। वहीं अगर बात करें शमिता के कनेक्शन की तो एक्टर राकेश बापट के साथ उनका रिश्ता दिनों-दिन मजबूत होता जा रहा है। हालांकि शुरूआत में दोनों एक-दूसरे से ज्यादा कनेक्ट नहीं हो पाए थे।

PunjabKesari

मगर अब जैसे गेम आगे बढ़ती बढ़ती जा रही है शो में उनकी बॉन्डिंग भी मजबूत होती जा रही है। दोनों एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। राकेश भी एक्ट्रेस की काफी केयर करते दिखाई देते हैं। हाल ही के एक एपिसोड में राकेश ने शमिता को मार्निंग किस दिया। राकेश सुबह के समय शमिता के माथे पर किस कर उन्हें जगाते नजर आए। वहीं शो से बाहर हुए कंटेस्टेंट करण नाथ का भा कहना है कि राकेश और शमिता का कनेक्शन गहरा हो रहा है।

PunjabKesari

आपको बता दें बिग बाॅस ने सभी घरवालों को दोबारा से अपना कनेक्शन बनाने का मौका दिया था। जिसमें नेहा भसीन ने मिलिंद गाबा से अपना कनेक्शन तोड़कर प्रतीक सहजपाल से बनाया। वहीं प्रतीक ने भी दिव्या से अपना कनेक्शन तोड़ नेहा को चुना। मगर, शमिता और राकेश ने दोबारा ने एक-दूसरे को ही अपना कनेक्शन बनाया।

PunjabKesari

बता दें राकेश और शमिता के अलावा प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन के बीच की नजदीकियां बढ़ रही हैं। जिन्हें देख खुद घरवाले भी हैरान है। एक एपिसोड में राकेश, शमिता को बताते हैं कि नेहा, प्रतीक को पसंद करने लगी हैं। निशांत ने उनसे आकर कहा कि प्रतीक से नेहा प्यार करने लगी है। हालांकि इस बात पर शमिता ने असहमति जताई।

Related News