22 DECSUNDAY2024 11:27:34 PM
Nari

बबीता फोगाट बोलीं- रवि किशन ने अच्छा मुद्दा उठाया लेकिन जया जी को तो थाली की चिंता है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 16 Sep, 2020 01:49 PM
बबीता फोगाट बोलीं- रवि किशन ने अच्छा मुद्दा उठाया लेकिन जया जी को तो थाली की चिंता है

जया बच्चन ने हाल ही में बॉलीवुड के बचाव में स्टेटमेंट दी और बहुत से स्टार्स को खरी खोटी भी सुनाई जिसके बाद सितारे उन्हें लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि रवि किशन के भी समर्थन में लोग बोल रहे हैं। वहीं अब रवि किशन के सपोर्ट में दिग्गज महिला रेसलर बबीता फोगाट सामने आई हैं। 

PunjabKesari

रवि किशन के सपोर्ट में किया ट्वीट 

ड्रग्स पर जुबानी जंग के बाद बबीता ने ट्वीट कर लिखा,' रवि किशन जी ने संसद में बहुत अच्छा मुद्दा उठाया था, जया जी समेत सभी कलाकार सांसदों को इनका समर्थन करना चाहिए था। उभरते कलाकारों को नशे की लत डाली जा रही है और जया जी को सिर्फ थाली की चिंता है राजनीति से परे जाकर सभी को नशे के व्यापार का विरोध करना चाहिए। #IstandwithRaviKishan

फैंस कर रहे कमेंट 

हालांकि बबीता के इस ट्वीट पर कुछ लोग जहां जया बच्चन को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ रवि किशन के हक में भी बोल रहे हैं। 

बढ़ता जा रहा ड्रग्स का मुद्दा

PunjabKesari

आपको बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया की कुछ चैट्स भी सामने आई थी। जिसके बाद इस केस में ड्रग एंगल जुड़ गया था और फिर धीरे धीरे स्टार्स के नाम इसमें आने लगे। इसी से इस मुद्दे ने और आग पकड़ ली। 

कंगना ने भी किया पलटवार 

एक तरफ जहां स्टार्स जया बच्चन को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कंगना ने उनपर पलट वार करते हुए कहा ,' जया जी अगर मेरी जगह आपकी बेटी होती और अभिषेक यूं फांसी लगाए मिलते तो भी आप ऐसा ही बोलतीं। '

Related News