23 DECMONDAY2024 3:20:58 AM
Nari

साड़ी में खिलखिलाती दिखी अंकिता, फैंस बोले- सुशांत की मौत पर किया दुखी होने का किया ड्रामा

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 24 Sep, 2020 01:23 PM
साड़ी में खिलखिलाती दिखी अंकिता, फैंस बोले- सुशांत की मौत पर किया दुखी होने का किया ड्रामा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लाइमलाइट में है। अंकिता ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही है। इन तस्वीरों में अंकिता काफी खुश लग रही है और अलग-अलग अंदाज़ में हंसते-खिलखिलाते हुए पोज देती दिखाई दी। तस्वीरों के साथ अंकिता ने पोस्ट में लिखा, ख़ुश कैसे रहा जाए। हर सुबह तय करो कि आप अच्छे मूड में हो।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

How to be happy😬 Decide every morning that you are in a good mood 🙂

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on Sep 22, 2020 at 11:11pm PDT


अंकिता द्वारा इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने अंकिता को ट्रोल किया तो कईयों ने उन्हें अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और खुश रहने को कहा। एक यूजर ने लिखा, मुझे तस्वीरें देखकर यही लगा कि कितनी जल्दी अंकिता भूल गई सुशांत को...हम लोग उसे नहीं भूल पाए..
PunjabKesari
एक अन्य यूजर ने लिखा, अरे वो सब नौंटकी थी इसकी ..यही प्यार है सुशांत के लिए जो हम सब देखकर समझ सकते है। मतलबी है दुनिया...

एक यूजर ने लिखा, वैसे तो सच्चा प्यार करती थी  और स्टाइल देखा रही..हमारा सुशांत के साथ कोई रिश्ता नहीं था फिर भी यकीन नहीं होता कि वो इस दुनिया में नहीं है।
PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा, एक्टिंग रिल लाइफ में किया करो रियल में नहीं..कोई इतना भी बेवकूफ नहीं ..हर चीज में पब्लिसिटी चाहिए होती है इनको

एक अन्य यूजर ने लिखा, एेसा ही होता है कौन रोता है सारी उम्र ..सिर्फ एक मां ही होती है जिसने जन्म दिया बाकी सब रिश्ते नाम के लिए ही है बस

PunjabKesari
एक यूजर ने लिखा, सब नौंटकी है सुशांत बहाना बन गया लाइमलाइट में आने का...

एक यूजर ने लिखा, आजकल असली प्यार खत्म हो गया अगर प्यार होता तो छोड़ कर नहीं जाती

एक यूजर ने लिखा, सुशांत की मौत के बाद अंकिता  सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गई है..कोई भी सुशांत को प्यार नहीं करता.. बहुत जल्दी सब उसे भूल गए

एक अन्य यूजर ने लिखा, शर्म आनी चाहिए सुशांत की पूरी फैमिली दुखी है , अगर तू ठीक हो गई , तो अपनी ख़ुशी अपने पास रख इतना फ़ोटो शूट की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं एक अजनबी होकर भी सुशांत की मौत नहीं भुला पा रहे है
PunjabKesari

वही कुछ लोगों ने अंकिता का स्पोर्ट भी किया।

एक यूजर ने लिखा, अंकिता की अपनी भी लाइफ है लेकिन यह भी याद रखती कि सुशांत को अभी इंसाफ नहीं मिला...आप भी अपनी जगह सही हो..कब तक दुखी रहेंगे दुख से बाहर आना होगा.

एक अन्य यूजर ने लिखा, सुशांत की मौत से पहले ही वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में है उसकी भी अपनी पर्सनल लाइफ है जिस लड़के के साथ वो है उसके प्रति भी उसकी कुछ जिम्मेदारी बनती है,, वैसे भी क्या वो उस लड़के के लिए जिंदगी भर रोते रहेगी जो इससे ब्रेकअप के बाद लड़कियां ऐसे बदलता था जैसे कपड़े,,,,,, जितनी sympathy अंकिता को दिखानी चाहिए थी उससे कई ज्यादा उसने दिखाई ही है वो भी ex होने के बाद ,,,,

बता देंं कि सुशांत की मौत के बाद से अंकिता लगातार उनके लिए इंसाफ की मांग कर रही है। वह सुशांत के पिता से मिलने के लिए पटना भी गई थी। सुशांत की बहनों के साथ भी अंकिता की अच्छी बॉडिंग है।

 

 

Related News