18 JULFRIDAY2025 12:43:45 PM
Nari

अपने Colleagues को खाेने का Air India के स्टाफ काे नहीं है कोई गम, अहमदाबाद हादसे के बाद की खूब पार्टी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Jun, 2025 09:57 AM
अपने Colleagues को खाेने का Air India के स्टाफ काे नहीं है कोई गम, अहमदाबाद हादसे के बाद की खूब पार्टी

नारी डेस्क: भारत अभी भी एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में लगभग 270 लोगों की जान जाने की घटना से उबरने की कोशिश कर रहा है, जो 38 सेकंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार का दुख देख जहां रूह कांप रही है तो पहीं दूसरी तरफ  एयर इंडिया के स्टाफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों का कहना है कि इंसानियत मरती जा रही है। 

 


एयर इंडिया के गुरुग्राम कार्यालय से वायरल हो रहे एक वीडियो में एयर इंडिया एसएटीएस (एआईएसएटीएस) के कुछ वरिष्ठ अधिकारी  आलिया भट्ट के गाने, लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल पर नाचते दिखाई दे रहे हैं। एयर इंडिया एसएटीएस के गुरुग्राम कार्यालय में एआईएसएटीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी अब्राहम जकारिया के साथ एयर इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी, जीएम, संप्रीत कोटियन, बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के जीएम पार्टी में शामिल हुए थे।


यह क्लिप अहमदाबाद हादसे के बाद का है, अभी इस दुखद दुर्घटना को हुए एक महीना भी नहीं हुआ है और एयर इंडिया का स्टाफ इसे भूल भी गया। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने टिप्पणी की, "मानवता हार गई, अविश्वसनीय।" दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, "यह पूरी तरह से असंवेदनशील है! एयर इंडिया और उसके कर्मचारियों को अपने विमान पर काम करने की ज़रूरत है।  हाल ही में एक त्रासदी हुई थी जिसके कारण उनके टिकट अब आधे दाम पर हैं, तो इस जश्न का क्या उद्देश्य है?" एक नाराज़ यूजर ने यहां तक लिखा- "उनके  घर का कोई नहीं मारा। मरता तो ऐसा नहीं होता। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, सभी को सजा मिलनी चाहिए।"
 

Related News