22 DECSUNDAY2024 11:48:43 PM
Nari

बॉलीवुड पर फूटा श्रद्धा दास का गुस्सा ,कहा - जो सुशांत की सुसाइड पर सदमें में है वो एकदम फर्जी हैं

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 15 Jun, 2020 12:18 PM
बॉलीवुड पर फूटा श्रद्धा दास का गुस्सा ,कहा - जो सुशांत की सुसाइड पर सदमें में है वो एकदम फर्जी हैं

सुशांत सिंह का यूं हमसे बिछड़ जाना सबके लिए हैरानी भरी बात है। जहां सुशांत के फैंस को झटका लगा है़ वहीं बॉलीवुड के सभी स्टार्स भी इस पर दुख जता रहे हैं। हर तरफ, हर कोई सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहा है इसी बीच एक्ट्रेस श्रद्धा दास ने बॉलीवुड पर अपना गुस्सा जताया है और जो स्टार्स सुशांत के निधन पर सहानुभूति दे रहे हैं उन्हें अच्छी खरी खोटी सुनाई है।

PunjabKesari

ये कभी आपके दोस्त नहीं होते

ट्वीटर अंकाउट पर श्रद्धा ने लिखा, ' जो लोग लिख रहे हैं कि वे सदमें हैं उससे मिल लिया होता... ये असल में फर्जी लोग हैं। अब आप क्यों विश कर रहे हो? आपको मिलना चाहिए था न? श्रद्धा का गुस्सा यहीं नहीं रूका उन्होंने आगे लिखा कई बार ये सब समस्या उन्हीं की वजह से होती है।


ये लोग कपड़ों के अलावा कुछ नहीं देखते

PunjabKesari

श्रद्धा ने ट्वीट कर आगे लिखा ये लोग आपके कपड़ों के अलावा कुछ नहीं देखते। आप कैसे दिख रहे हो। क्या कर रहे हो और कितने प्रभावशाली हो। एक बार आप इसमें उलझ गये तो आपको बार-बार यह फ़र्ज़ी एप्रूवल चाहिए होता है। यह आपके सच्चे दोस्त नहीं हैं और ना कभी हो सकते हैं।


वहीं आपको बता दें कि सुशांत के निधन के बाद उनके फैंस बेहद दुखी हैं।

Related News