29 APRMONDAY2024 7:39:25 AM
Life Style

रोजाना सेक्‍स के हो सकते है साइड इफेक्‍ट्स, रखें थोड़ा गैप

  • Updated: 09 Aug, 2017 12:22 PM
रोजाना सेक्‍स के हो सकते है साइड इफेक्‍ट्स, रखें थोड़ा गैप

शादी के बाद इंटीमेट हाेना एक अाम बात है। यह दाे लाेगाें काे भावानात्‍मक रुप से भी एक दूसरे के करीब लाता है। लेकिन राेजाना सेक्‍स करना भी हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं हाेता। इसलिए अपने साथी के साथ थाेड़ा गेप बनाकर संबंध बनाएं। इससे अापके रिश्ते में बाेरियत नहीं अाएगी और अाप एक हैल्दी रिलेशनशिप मेंटेन कर पाएंगे।

क्या हैं साइड इफेक्‍ट्स?

- हार्मोंस बेलेंस
शादी के बाद सेक्सुअल रिलेशंस के कारण लड़कियाें के हार्मोंस में बदलाव अाता है। इसलिए अगर अाप चाहते कि अापके पार्टनर काे कोई शारीरिक समस्या न हो तो राेजाना संबंध बनाने से बचें।

- बाेरिंग न लगे रिश्ता
रोजाना सेक्‍स करने की आदत न डालें। इससे आपको आपकी सेक्‍स लाइफ बोरिंग नहीं लगेगी।

- गंभीर बीमारी
मासिक धर्म के दौरान महिलाअाें काे सेक्स करने से बचना चाहिए, क्याेंकि इससे गंभीर बीमारी होने का खतरा हाे सकता है।
PunjabKesari

- इंफेक्शन 
सेक्सुअल संबंधी संक्रमण एसटीडी (सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डीजीज) और एसटीआई (सेक्सुअल ट्रांसमिटिड इंफेक्शन) होने पर भी सेक्स करने से बचना चाहिए। इससे अापके आपके पार्टनर को भी इंफेक्शंस हो सकता है।

Related News