08 JANWEDNESDAY2025 6:05:29 PM
Jalandhar

जूनियर मिस इंडिया बनीं जालंधर की हरसीरत

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 07 Jan, 2025 07:04 PM
जूनियर मिस इंडिया बनीं जालंधर की हरसीरत

जालंधर: जालंधर के पुलिस डी.ए.वी. स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली हरसीरत कौर ने जूनियर मिस इंडिया में 8 से 10 साल की उम्र की कैटेगरी में पहला स्थान हासिल कर अपने शहर और माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर हरियाणा की प्रियांशा चाहांडे रही, जबकि सुंदरगढ़ की सनम कराली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस फाइनल मुकाबले में देशभर से 120 बच्चे चुने गए थे, जिनमें से हरसीरत कौर पहले स्थान पर रहीं।

PunjabKesari

बच्ची के पिता गुरइकबाल सिंह और माता नीलू ने बातचीत करते हुए कहा कि आज उनकी बेटी ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पिता गुरइकबाल सिंह ने बताया कि हरसीरत का यहां तक का सफर आसान नहीं था। पढ़ाई के साथ-साथ हरसीरत ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने यह भी बताया कि हरसीरत मॉडल और डॉक्टर बनना चाहती है। हरसीरत उन बच्चों में से है, जो कभी हार नहीं मानते।

 

 

हरसीरत ने 2023 में भी जूनियर मिस वर्ल्ड का ऑडिशन दिया था, लेकिन तब वह सिलेक्ट नहीं हो सकी। अगस्त 2024 में लुधियाना में हुए ऑडिशन में हरसीरत सिलेक्ट हो गईं, जिसके बाद इंदौर में फाइनल मुकाबला हुआ और हरसीरत पहले स्थान पर रहीं।

Related News