26 APRFRIDAY2024 6:03:34 AM
travelling

हनीमून प्लॉन करते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, जिंदगीभर रहेगा पछतावा

  • Updated: 01 Aug, 2017 07:47 PM
हनीमून प्लॉन करते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, जिंदगीभर रहेगा पछतावा

हनीमून एक एेसा शब्द है जिसका शादी जैसे पवित्र बंधन में अहम याेगदान माना जाता है। शादी के बाद नए शादीशुदा जाेड़े के लिए हनीमून का समय ही वह पल हाेता है, जब वह खुद काे एक-दूसरे काे समर्पित करते हैं। इस दाैरान उनके बीच जाे विश्वास का रिश्ता बनता है, वह उनकी जिंदगी के लिए बेहद मायने रखता है। बहुत से कपल शादी से पहले ही इस खास दिन की प्लानिंग शुरू कर देते हैं, ताकि काेई कमी न रह जाए। लेकिन हनीमून प्लॉन करने से पहले भूल कर भी एेसी गलतियां न करें, जिसका अापकाे जिंदगीभर पछतावा रहे।

काैन सी गलतियां करने से बचेंः-

1) बजट

सबसे पहले अपना बजट तैयार करें, क्योंकि इसी पर आपका सारा ट्रिप निर्भर करता है। अगर बजट का अनुमान सही से हाे जाए, ताे अापके सामने किसी तरह की असहज स्थिति पैदा नहीं हाेगी। 

2) पार्टनर की राय
अपने पार्टनर से भी इस बारे में राय लेना एक अच्छा विकल्प है। ताकि अाप दाेनाें अापसी सहमति से जगह चुनकर हनीमून काे और यादगार बना सकें। इससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा और अापते पार्टनर काे अहसास हाेगा कि अापकी राय़ उनके लिए बेहद मायने रखती है। 

3) हाेटल का रिव्यू 
हनीमून स्वीट बुक करने से पहले बैवसाइट पर जाकर हाेटल के बारे में रिव्यू पढ़ना न भूलें, क्योंकि लोग जल्दबाजी में बुकिंग करा लेते हैं और बाद में उन्हें खराब फैसिलिटी की वजह से नुक्सान उठाना पड़ता है। 

4) समय पर कराएं बुकिंग
हनीमून के लिए समय रहते बुकिंग कराएं। कई बार आखिरी वक्त पर बुकिंग की वजह से महंगा स्वीट बुक कराना पड़ता हैं, जिसका अापकी जेब पर भारी असर पड़ता है।

5) ट्रैवल कंपनी की राय
आजकल बहुत सारी टूर एंड ट्रैवल कंपनी हनीमून के लिए अलग-अलग पैकेज निकालती रहती हैं। यानिकी एक तय रकम में अाप अपना हनीमून प्लॉन कर सकते हैं, जाेकि बेस्ट अॉपशन है। इसलिए हनीमून प्लानिंग से पहले ट्रैवल कंपनी की राय जरूर लें। 

Related News