10 MAYFRIDAY2024 1:10:59 AM
travelling

यह है दुनिया का सबसे बड़ा Museum, रखा जाता है फिल्मी सामान

  • Updated: 12 Oct, 2017 04:35 PM
यह है दुनिया का सबसे बड़ा Museum, रखा जाता है फिल्मी सामान

फिल्में देखना तो हर किसी को पंसद होता है लेकिन अगर आपको फिल्मी दुनिया से जुड़ा म्यूजियम देखने के मिल जाएं तो। आज हम आपको ऐसे ही एक म्यूजियम के बारे में बताने जा रहें है जहां पर फिल्में से जुड़ी चीजें रखी जाती है। आइए जानते है इस म्यूजियम के बारे में कुछ और बातें।

PunjabKesari

2005 चीन के बीजिंग में बनाए गए इस म्यूजियम में आपको फिल्मी जगत से जुड़ी हर चीज देखने को मिल जाएगी। इस जगहें में आपको फिल्म जगत से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी। इस म्यूजियम में आप पूरे दुनिया की फिल्म कलेक्शन को देख सकते है।

PunjabKesari

यहां पर फिल्मों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी को इक्ट्ठा किया गया है। लगभग 65 एकड तक फैले हुए इस म्यूजियम को देखने के लिए कई फिल्मों के दिवाने आते है। यहां पर 1500 से भी ज्यादा फिल्मों के प्रिंट मौजूद है।

PunjabKesari

हर साल यहां पर लाखों का संख्या में टूरिस्ट आते है। अगर आप भी नई-पुरानी और एडवांस फिल्मों ले जुड़ी कोई भी जानकारी लेना चाहते है तो यह जगहें आपके लिए बेस्ट है। फिल्मों के अलावा इस म्यूजियम के आर्किटेक्चर भी कमाल का हैं।

PunjabKesariPunjabKesariPunjabKesariPunjabKesari

Related News