26 APRFRIDAY2024 11:08:38 PM
Himachal Pradesh

मेले के लक्की ड्रा में चंबाघाट निवासी को निकली स्कूटी

  • Edited By Kuldeep,
  • Updated: 19 Nov, 2018 04:51 PM
मेले के लक्की ड्रा में चंबाघाट निवासी को निकली स्कूटी

सोलन : कंडाघाट के सीरीगनर स्थित जदारी गांव में आयोजित 2 दिवसीय बिजेश्वर देव मेला धूमधाम से मनाया गया। 2 दिनों तक चलने वाले इस मेले में मेला कमेटी द्वारा जहां दंगल, कबड्डी, वालीबाल प्रतियोगिता व महिला मंडलों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, वहीं इस मेले में लक्की ड्रा भी रखा गया था। मेले के समापन अवसर पर अमर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि तहसीलदार कंडाघाट ओ.पी. मेहता विशेष रूप से उपस्थित थे। बड़ी माली ओच्छघाट के विक्रम ने जीती जिसे 11 हजार रुपए जबकि छोटी माली मरयोग के वीर सिंह ने जीती जिसे 5100 रुपए ईनाम में दिए गए। कबड्डी में बसाल की टीम विजेता रही, वहीं वालीबाल प्रतियोगिता में ममलीग की टीम विजेता रही।
PunjabKesari
दो दिवसीय बिजेश्वर देव जदारी मेला धूमधाम से मनाया
मुख्यातिथि ने विजेता रहने वाली सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेला कमेटी के प्रधान राजेन्द्र ठाकुर सहित सदस्य कमल ठाकुर, अजय, मोहन, देवेन्द्र, अनिल, नारायण सिंह व प्रद्यम्न ने बताया कि दो दिवसीय मेला बिजेश्वर देव जदारी धूमधाम से मनाया गया। मेले में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


ये हैं लक्की ड्रा के विजेता
लक्की ड्रा में 20 ईनाम रखे गए थे जिसमें पहला ईनाम स्कूटी रखी गई थी तथा यह ईनाम 800 नंबर पर्ची को मिला जोकि चम्बाघाट का रहने वाला है। दूसरा ईनाम नंबर 3562 पर्ची, तीसरा ईनाम 2970, चौथा ईनाम 3822 को, पांचवां 3801, छठा 2971, सातवां 738, आठवां 3847, नौवां 775, दसवां 4841, 11वां 4163, 12वां 556, 13वां ब्लोअर 3258, 14वां टेबल फैन 360, 15वां 2742, 16वां 1776, 17वां 4108, 18वां 3614, 19वां 3944 को और 20वां 3748 नंबर को मिला है।

 

Related News