26 APRFRIDAY2024 6:13:48 AM
Nari

त्योहारों के सीजन में एेसे करें चेहरे की देखभाल! (Pics)

  • Updated: 18 Oct, 2016 05:28 PM
त्योहारों के सीजन में एेसे करें चेहरे की देखभाल! (Pics)

त्योहारों का सीजन चल रहा है। एेसे में त्योहारों की तैयारियों में हम अपने चेहरे की तरफ ध्यान नहीं दे पाते लेकिन इस मौसम में आपका चेहरा खूबसूरत दिखना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी से नहाना छोड़ दें। आज हम आपको कुछ टिप्स देगें, जिससे आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते है। 


1. सूरज के संपर्क से बचे

त्योहारों के सीजन में लोग खूब शॉपिंग करते है, जिससे सूरज की सीधी किरणे उनके चेहरे पर पड़ती है। एेसे में त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। बेहतर होगा कि आप अपने चेहरे को सूरज की किरणों से बचा कर रखें।

2. मॉइस्चराइज

चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए दिन में इसे दो बार धोएं। चेहरे को नमी प्रदान करने के लिए अच्छे हर्बल का इस्तेमाल करें। 

3. खूब पानी पीएं

त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए खूब सारा पानी पीएं। अधिक पानी पीने से आप अपनी त्वचा की कमियों को दूर कर सकते है। एेसे में दिन में 8 या 10 गिलास पानी जरूर पीएं। 

4. गर्म पानी से न नहाएं 

नहाने के लिए गर्म पानी की बजाय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी से नहाने से त्वचा खुश्क हो जाती है। 

5. जैतून का तेल

त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। त्वचा की अच्छी तरह सफाई करें। 
 

Related News