23 DECMONDAY2024 6:00:10 PM
Nari

Amazon Prime Day: 299 की साड़ी और 399 का सूट, इतनी सस्ती Sale अब दिल खोलकर कर लें Shopping

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 13 Jul, 2024 04:49 PM
Amazon Prime Day: 299 की साड़ी और 399 का सूट, इतनी सस्ती Sale अब दिल खोलकर कर लें Shopping

नारी डेस्क: Amazon पर Prime Day Sale शुरू होने वाली है। इस सेल का फायदा उठाकर आप कई प्रोडक्ट्स से लेकर कपड़ों तक को सस्ते में खरीद सकते हैं। ऐमेजॉन की सेल 20 से 21 जुलाई को होगी, जिसमें कई खास ऑफर मिलेंगे। ऐसे में अगर सिर्फ महिलाओं के फैशन की बात करें तो इस में अभी से ही काफी ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं। चलिए आपको बताते हैं -

साड़ी (Saree)

अगर साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो आप Amazon पर बहुत तरह और डिजाइंस की साड़ियां सिर्फ और सिर्फ 299 रूपए में खरीद सकते हैं। आपको बहुत से ऑप्शन इन में मिल जाएंगे।

PunjabKesari

कुर्ती (Kurti)

कुर्ती में भी बहुत से ओप्तिओंस मिल जाएंगे वो भी सिर्फ 399 रूपए में। 

PunjabKesari

टॉप्स एंड टीस (Tops and Tees)

इसी के साथ टॉप्स एंड टीस में भी काफी अच्छा ऑफर देखने को मिल रहा है। जी हां, आपको ये सिर्फ 499 रूपए में यहां मिल रहे हैं। 

PunjabKesari

ड्रेस एंड जंपसूट (Dress and Jumpsuit)

अगर आप ड्रेस या जंपसूट खरीदने का सोच रही हैं तो आपको ये Amazon पर सिर्फ 499 रूपए में मिल जाएंगे। सिर्फ यही नहीं बल्कि आप सिर्फ इतने में अपनी पसंद की कोई भी ड्रेस या जंपसूट को चुन सकती हैं। 

PunjabKesari

ज्वेलरी (Jewellery)

ज्वेलरी के बिना तो महिलाओं का लुक अधूरा होता है। ऐसे में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन Amazon पर मिल रहा है। जी हां, ढेरों तरह की वैराइटी और डिजाइंस में आपको ज्वेलरी सिर्फ 199 रूपए में मिल रही है। 

PunjabKesari
 

Related News