06 DECSATURDAY2025 5:48:56 AM
Nari

जीत अडानी की शादी की  अनदेखी तस्वीरें आई सामने, वेडिंग डेकोरेशन से आप भी ले सकते हैं आइडिया

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Feb, 2025 01:57 PM
जीत अडानी की शादी की  अनदेखी तस्वीरें आई सामने, वेडिंग डेकोरेशन से आप भी ले सकते हैं आइडिया

नारी डेस्क:बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी और दीवा शाह की शादी को भले ही काफी हो गए हैं लेकिन आज भी इस शानदार शादी के चर्चे चल रहे हैं। कपल ने अहमदाबाद में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ  सात फेरे लिए। शादी का आयोजन अडानी टाउनशिप शांतिग्राम में किया गया, जिसकी भव्य तस्वीरें अब सामने आई है। 

PunjabKesari
@astraea_events  के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई तस्वीरों में लिखा- हम जीत अदानी और दिवा शाह की इस खूबसूरत शादी की एक झलक साझा करने में प्रसन्न हैं, जो परंपरा, संस्कृति और आधुनिक लालित्य का एक सहज मिश्रण था। यह उत्सव साझा मूल्यों पर आधारित एक सहयोग था, जहां हर विवरण को समकालीन दृष्टि को अपनाते हुए विरासत का सम्मान करने के लिए सोच-समझकर डिज़ाइन किया गया था।

PunjabKesari
फोटो में ऊंचे पेड़ों के बीच एक आउटडोर डाइनिंग सेटिंग है, जिसका इस्तेमाल फूलों की लड़ियां और गमले लटकाने के लिए किया गया था। थीम को ध्यान में रखते हुए, टेबल और कुर्सियों को लाल और नारंगी थीम पर रखा गया था। 

PunjabKesari

शादी के सभी कार्यक्रम शांतिग्राम अहमदाबाद में पारंपरिक जैन रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित हुआ था। अडानी परिवार ने इस शादी को भव्य बनाने के बजाय सादगीपूर्ण बनाए रखने को प्राथमिकता दी है।

PunjabKesari
इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शादी कितनी शानदार रही। इस जोड़े ने 14 मार्च, 2023 को एक लो-प्रोफाइल समारोह में सगाई की, जिसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए। अगर आप भी सिंपल वेडिंग में डेकोरेशन को सिंपल और कम बजट में रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप फूलों और लाइट्स का भी सिर्फ इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Related News