05 DECFRIDAY2025 1:57:03 PM
Nari

शादी हो या फेस्टिवल साड़ी के साथ परफेक्ट लगते हैं ये हेयरस्टाइल्स

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Sep, 2025 03:26 PM
शादी हो या फेस्टिवल साड़ी के साथ परफेक्ट लगते हैं ये हेयरस्टाइल्स

साड़ी एक ऐसा लिबास है जिसे हर मौके पर पहना जा सकता है, लेकिन कई बार हम अपने बालों को लेकर काफी कन्फ्यूजन में पड़ जाते हैं। साड़ी के साथ शानदार हेयरस्टाइल आपके पूरे लुक को एलीगेंट, रॉयल और खूबसूरत बना देती है। चाहे शादी हो, फेस्टिवल हो या ऑफिस पार्टी – सही हेयरस्टाइल आपके आत्मविश्वास को और बढ़ा देती है। आइए जानें कुछ  स्टनिंग साड़ी हेयरस्टाइल आइडियाज।

PunjabKesari
क्लासिक बन (जूड़ा)

जूड़ा शादी और पारंपरिक मौकों के लिए परफेक्ट रहता है। इसके साथ गजरे, फूल या हेयर एसेसरी लगाने से रॉयल लुक आता है। यह कांजीवरम या भारी सिल्क साड़ियों के साथ सबसे अच्छा लगता है।

PunjabKesari

सॉफ्ट कर्ल्स ओपन हेयर

पार्टी, रिसेप्शन या फ्रेंड्स गेट-टुगेदर के लिए ये हेयरस्टाइल बेस्ट रहता है।  हल्की साड़ी (जॉर्जेट, नेट, शिफॉन) के साथ यह नैचुरल और ग्लैमरस लुक देता है।

PunjabKesari
ब्रेडेड बन (चोटी वाला जूड़ा)

हेवी साड़ी या शादी के फंक्शन के लिए ब्रेडेड बन या चोटी वाला जूड़ा शानदार रहता है।  इसमें क्राउन से चोटी बनाकर उसे जूड़े में सेट किया जाता है। यह  ट्रेडिशनल और मॉडर्न का कॉम्बिनेशन है।

PunjabKesari
फ्रेंच ब्रेड या फिशटेल ब्रेड

यंग और स्टाइलिश लुक के लिए इस हेयरस्टाइल को चूज किया जा सकता है । यह हल्की कॉटन या प्रिंटेड साड़ियों के साथ बहुत स्मार्ट लगता है। कॉलेज फंक्शन या कैज़ुअल पार्टी में यह बेस्ट रहता है।

PunjabKesari
हाई बन (टॉप नॉट)

यह गर्मियों में बहुत आरामदायक और स्टाइलिश लगता है। मॉडर्न साड़ी ड्रेपिंग (जैसे बेल्टेड साड़ी) के साथ यह सबसे अच्छा लगता है।

PunjabKesari
गजरे वाला ट्रेडिशनल बन

गजरे वाला ट्रेडिशनल बन खासकर दक्षिण भारतीय ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट है।  इसमें पूरे जूड़े को गजरे या फूलों से सजाया जाता है।


इन बातों का रखें ख्याल

-साड़ी के फैब्रिक और मौके के हिसाब से हेयरस्टाइल चुनें।
-हेवी ज्वेलरी हो तो सिंपल हेयरस्टाइल रखें।
- मिनिमल ज्वेलरी हो तो हेयरस्टाइल में क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं।

Related News