15 DECMONDAY2025 6:52:36 AM
Nari

इंडस्ट्री में शोक की लहर: दिग्गज अभिनेता और सिंगर ने कहा दुनिया को अलविदा, फैंस सदमे में

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 20 Jul, 2025 09:17 AM
इंडस्ट्री में शोक की लहर: दिग्गज अभिनेता और सिंगर ने कहा दुनिया को अलविदा, फैंस सदमे में

 नारी डेस्क:  तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता, गायक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के सबसे बड़े बेटे एम.के. मुथु का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके चाहने वाले और परिवार के लोग इस समय बेहद दुखी हैं।

कब और कहां होगा अंतिम संस्कार?

मिली जानकारी के मुताबिक, एम.के. मुथु का अंतिम संस्कार आज शाम किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के गोपालपुरम स्थित उनके निवास स्थान पर रखा जाएगा। राज्य सरकार ने अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी साझा की है। वहीं, उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार की ओर से की गई है।

कौन थे एम.के. मुथु?

एम.के. मुथु तमिलनाडु के दिग्गज नेता एम. करुणानिधि के बेटे थे। उनका जन्म एक राजनीतिक परिवार में हुआ, लेकिन उन्होंने अपना करियर फिल्मों में बनाया। वह एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि सुगम संगीत गायक भी थे।

फिल्मी करियर की शुरुआत

एम.के. मुथु ने 1970 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में डबल रोल निभाया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया।

उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं

‘अनैया विलक्कू’

‘पिल्लैयो पिल्लई’

‘समयालकरन’

‘पूक्करी’

इन फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय कर लोगों का दिल जीत लिया था।

ये भी पढ़ें:  पेट में जुड़वां बच्चे लेकर पैदा हुआ बच्चा! डॉक्टर भी रह गए दंग, कुदरत का अनोखा चमत्कार

म्यूजिक में भी थे माहिर

एम.के. मुथु एक बेहतरीन गायक भी थे। उन्होंने कई तमिल फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी, जो आज भी लोगों को याद हैं। उनके गाने उनके दौर में ही नहीं, बल्कि आज भी फैंस को पसंद आते हैं।

भाई एम.के. स्टालिन ने जताया दुख

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और एम.के. मुथु के छोटे भाई एम.के. स्टालिन ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा "कलैगनार (करुणानिधि) परिवार के सबसे बड़े बेटे और मेरे प्यारे भाई एम.के. मुथु के निधन की खबर मेरे लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। उन्होंने मुझे माता-पिता की तरह प्यार और देखभाल दी। उनका जाना मेरे जीवन का बड़ा नुकसान है।"

PunjabKesari

एम.के. मुथु के निधन से सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक भी शोक में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं।  

 

Related News