23 DECMONDAY2024 6:39:47 AM
Nari

पत्तियों में छिपा है Anti-Aging फार्मूला, यूं पीस कर चेहरे पर लगाएं

  • Edited By neetu,
  • Updated: 22 Aug, 2020 03:32 PM
पत्तियों में छिपा है Anti-Aging फार्मूला, यूं पीस कर चेहरे पर लगाएं

उम्र के बढ़ने के साथ चेहरे पर उसका असर दिखाई देने लगता है। ऐसे में चेहरे पर दाग-धब्बे, झुर्रियां, काले घेरे पड़ने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। बहुत ही महिलाएं इसे दूर करने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। मगर बहुत बार मनचाहा निखार नहीं मिल पाता है। ऐसे में कैमिकल्स से भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जगह कुछ पत्तियों से तैयार फेसपैक और तेल लगाकर भी इन त्वचा से जुड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको 3 ऐसी पत्तियों के बारे में बताते हैं जिसके इस्तेमाल से अपना खोया हुआ निखार वापिस आने के साथ स्किन को जवां बनाएं रखने में मदद मिलेगी। 

1. अनार के पत्ते और तिल का तेल

अनारके पत्तों में मौजूद एंटी- ऑक्सीडेंट, एंटी- वायरल गुण स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करते है। इसके पत्तों से तैयार तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा की गहराई से सफाई होने के साथ चेहरे पर नेचुल ग्लो आता है। इसकी पत्तियां में पोटेशियम, कैल्शियम, फोलेट और विटामिन-सी अधिक मात्रा में होने से स्किन को पोषण मिलता है। ऐसे में ये बढ़ती उम्र के संकेतों को रोकने में मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं इससे तेल बनाने की विधि...

nari,PunjabKesari

विधि

. एक पैन में अनार के कुछ पत्ते और 250 मि.ली. तिल के तेल डालकर 15 से 20 मिनट तक उबालें। 
. फिर मिश्रण के ठंडा होने के बाद इसे छान कर बोतल में भर लें। 
. तैयार तेल को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं या फिर तेल की कुछ बूंदों को हाथों में लेकर चेहरे की मसाज करें। 
. इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। 
. बाद में तौलिए को थोड़ा गीला कर चेहरे को साफ करें। 
. इसे दिन में 2 बार जरूर दोहराएं। 

2. अमरूद की पत्तियों से तैयार फेसपैक

अमरूद की पत्तियों में विटामिन- सी, मिनरल्स, एंटी- ऑकसीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं। इससे तैयार फेसपैक को लगान से चेहरे पर पड़े दाग- धब्बें, झुर्रियों की समस्या से छुटकारा मिलने में मदद मिलती है। साथ ही त्वचा पर कसाव होने स्किन जवां नजर आती है। तो चलिए जानते हैं इस फेसपैस को बनाने का तरीका...

विधि

. एक कटोरी में 2-3 टेबलस्पून पानी और अमरूद की कुछ पत्तियां डालें। 
. अब इसमें थोड़ा सा दही मिलाकर मिक्सी में पीस कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। 
. तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 
. इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। 
. बाद में चेहरे को ताजे पानी से धोकर हल्के हाथों से थपथपा हुए चेहरे को सुखाएं।

3. करी पत्ते और जोजोबा एसेंशियल ऑयल

करी पत्ते में मौजूद औषधीय गुण चेहरे की रंगत निखारने के साथ पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियों, झाइयों, आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को कम करने में मदद करता है। इससे तैयार तेल का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क नजर आने लगता है। तो चलिए हम आपको बताते है इस तेल को बनाने और लगाने का तरीका...

nari,PunjabKesari

विधि

. एक पैन में 1 कप नारियल का तेल डालकर उबालें। 
. एक उबाल आने के बाद इसमें 30 से 40 करी पत्ते डालकर गैस की कम आंच पर 20 मिनट उबालें। 
. फिर तैयार तेल को ठंडा कर एक कंटेनर में भर लें। 
. रोजाना इस तेल में जोजोबा एसेंशियल ऑयल की 3-4 बूंदे मिलकर चेहरे की मसाज करें। 

Related News