23 DECMONDAY2024 8:46:17 AM
Nari

शादी के 6 महीने बाद ही नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के बीच हुई जमकर हाथापाई!

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 11 May, 2021 05:22 PM
शादी के 6 महीने बाद ही नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के बीच हुई जमकर हाथापाई!

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के झगड़े का एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपकों बतां दें कि नेहा कक्कड़ की शादी को अभी 6 महीनें ही हुए कि  उनके और रोहनप्रीत सिंह  के बीच मारपीट शुरू हो गई है। 
 

जी हां, इसकी जानकारी खुद नेहा ने सोशल मीडिया पर शेयर करके दी है। दरअसल नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें  दोनों हाथापाई करते दिख रहे हैं। लेकिन आपकों बतां दें कि यह फाइट रियल नहीं ब्लकि रील है। दरअसल, यह जोड़ी एक बार फिर से नए गाने में धमाल मचाती हुई दिखाई देगी। जिसकी एक झलक उन्होंने इस वीडियों में दिखाई हैं। 
 

इस वीडियों से साफ है कि 'खड तैनू मैं दस्सा’ में ये जोड़ी जमकर फाइटिंग करती दिखने वाली है। वहीं  इस वीडियो पर फैंस ने जमकर अपना रिएक्शन दिया है। एक फैन ने तो लिख दिया कि ‘शादी के बाद के हालात’ तो किसी ने रोते हुए और हार्ट वाली इमोजी लगाई है।

Related News