22 DECSUNDAY2024 8:38:17 PM
Nari

रिलेशन में आने से पहले नेहा ने रखी थी एक शर्त, सुनते ही डर गए थे रोहनप्रीत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Oct, 2023 04:36 PM
रिलेशन में आने से पहले नेहा ने रखी थी एक शर्त, सुनते ही डर गए थे रोहनप्रीत

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और  रोहन प्रीत सिंह की शादी को आज तीन साल हो गए हैं। हालांकि इस जोड़ी को देखकर लगता है नहीं कि इनकी शादी को इतना टाइम हो गया है, आज भी इन दोनो के बीच प्यार उतना ही गहरा है जैसा सालों पहले था। यह कपल अपनी शादी को खूब  एन्जॉय कर रहा है, ऐसे में यह  एक दूसरे पर प्यार लुटाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। नेहा और रोहन यह भी साबित कर चुके हैं कि प्यार के सामने उम्र की सीमा और जन्म के बंधन कोई मायने नहीं रखते। चलिए आज खास मौके पर जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में 

PunjabKesari
बताया जाता है कि रोहन प्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ पहली बार गाने के सेट पर मिले थे। दोनों ‘नेहू द व्याह’ के लिए साथ आए थे। रोहन की मानें तो वह यह नहीं जानते थे कि नेहा ने जो गाना लिखा है वह एक दिन सच हो जाएगा। रोहन ने  एक इंटरव्यू में कहा था कि- ,' हम दोनों पहली बार नेहू द व्याह गाने के सेट पर मिले थे मैं नहीं जानता था कि नेहा ने गाना कैसा लिखा है। मैं तो यह भी नहीं जानता था कि यही लाइन्स हमारे लिए सच हो जाएंगी। इस गाने से ही मेरी जिंदगी बदल गई है।'

PunjabKesari
रोहन की मानें तो उन्हें तो नेहा को देखने के बाद पहली ही बार में प्यार हो गया था। उन्होंने बताया था कि-  मैनें नेहा को जाना और फिर एक दिन उसे प्रपोज करने का प्लान किया और एक दिन मैनें हिम्मत जुटा कर  अपने दिल की बात बता ही दी, शुक्र है मेरे रब्ब का कि नेहा ने हां कर दी। वहीं नेहा ने भी मानती हैं कि उन्होंने भी पहली बार में ही रोहन के लिए एक खास कनेक्शन महसूस किया था और उन्हें देखकर नेहा का पहला रिएक्शन यही था कि वह कितने क्यूट हैं और वह सेट पर भी सभी के साथ अच्छे से बात करते थे। 

PunjabKesari

नेहा की मानें तो वह भी उनके लिए अट्रैक्शन महसूस करती थीं। उन्हें मसूस हो गया था कि रोहन ही उनके लिए सही लाइफ पार्टनर हैं। हालांकि उन्होंने  शुरुआत मेंही रोहनप्रीत से कह दिया था कि वह किसी रिलेशनशिप में लंबे समय तक नहीं रहना चाहती बल्कि शादी करना चाहती हैं। पहले रोहन इतनी जल्दी शादी के लिए तैयार नहीं थे,  हालांकि कुछ दिन तक नेहा से दूर रहने के बाद रोहनप्रीत को एहसास हुआ कि वह उनके बिना नहीं रह सकते और आखिरकार दोनों ने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला ले लिया।

Related News