22 DECSUNDAY2024 4:56:28 PM
Nari

नीतू कपूर ने खोली Alia Bhatt की पोल! पकड़ा गया एक्ट्रेस का शादी को लेकर कहा बड़ा झूठ

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 15 Apr, 2023 05:11 PM
नीतू कपूर ने खोली Alia Bhatt  की पोल! पकड़ा गया एक्ट्रेस का शादी को लेकर कहा बड़ा झूठ

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी को कल 1 साल पूरा हो गया, लेकिन बधाई की जगह एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल इसकी वजह है एक्ट्रेस का कह गया झूठ जो उन्होंने अपनी शादी के बारे में बोला। इसके चलते अब वो जमकर ट्रोल हो रही हैं। ये बात तो सब को पता ही है कि कपल ने मुंबई के अपने घर वास्तु में प्राइवेट सरेमनी में शादी की थी। लोगों ने सेलिब्रिटी के इस छोटी सरेमनी वाली शादी के फैसले की सराहना की थी, लकिन अब आलिया की सास नीतू ने एक्ट्रेस की पोल खोल कर रख दी है। उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्ट्रेस के दक्षिण अफ्रीका में डेस्टिनेशन वेडिंग के प्लान के बारे में बता रही हैं।

PunjabKesari

नीतू कपूर ने खोली आलिया की पोल

ये वीडियो फैंस शेयर कर रहे हैं सोशल मीडिया साइट रेडिट में जिसमें नीतू आलिया दोनों का शादी को लेकर बयान दिखाया गया है।  आलिया वीडियो में डेस्टिनेशन वेडिंग को स्ट्रेसफुल बता रही हैं। साथ ही वो ये भी कहती हैं कि उन्हें शो ऑफ करना पसंद नहीं है। वो कहती हैं -'दोस्तों और परिवार वालों को इक्ट्ठे करके दूसरे शहर लेकर जाना, ये सब मेरे लिए बहुत स्ट्रेसफुल है'।

फिर उसी वीडियो में नीतू कपूर का पक्ष दिखाया गया जिसमें वो कह रही हैं 'रणबीर-आलिया ने इतनी सारी प्लानिंग की थी। हम सब पागल हो रहे थे। वो रेकी में भी जाने की सोच रहे थे, लेकिन फिर कहां की उन्होंने शादी? घर पर ही। हम दो साल से अलग-अलग डेस्टिनेशन  वेडिंग के लिए फोटोज देख रहे थे। लेकिन ये सबसे अच्छा हुआ, वो बहुत खूबसूरत लग रही थी।'

Why is Alia talking about destination weddings like this when they were actually planning to do one in South Africa 🤔
by u/MaalUHave in BollyBlindsNGossip

लोगों के सामने जब से आलिया की पोल खुली है वो जमकर एक्ट्रेस की क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आलिया की दिक्कत ये है की वो झूठ बहुत बोलती है।'

PunjabKesari

वहीं एक अन्य ने लिखा, 'वो शादी से पहले प्रेगनेंट थी, इसलिए प्लान में चेंज हुआ'।

PunjabKesari

एक अन्य ने लिखा, 'it is ok आलिया, प्लान में चेंज को एक्सेप्ट कर लो'।

PunjabKesari

बता दें कि आलिया-रणबीर ने साल 2022 के 14 अप्रैल को कपूर के बंगले वास्तु में शादी की थी।

 

Related News