22 DECSUNDAY2024 10:23:47 PM
Nari

Desi Swag! जींस हो या ट्रैडीशनल ड्रेस, ट्राई करें मीना पंजाबी जूती

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 Jan, 2020 04:06 PM
Desi Swag! जींस हो या ट्रैडीशनल ड्रेस, ट्राई करें मीना पंजाबी जूती

आउटफिट्स के बाद लड़कियां सबसे ज्यादा ध्यान अपनी फुटवियर पर ही देती हैं। पहले जहां लड़कियां हाई हील्स पहनना पसंद करती थी वहां अब इस मॉर्डन टाइम में फ्लैट शूज उनकी पहली पसंद बनती जा रहा है, जिसमें से एक है पंजाबी जूती। पंजाबी जूती ना सिर्फ पहनने में कम्फर्टेबल होती है बल्कि इसे ट्रैडीशनल व वैस्टर्न दोनों के साथ वियर किया जा सकता है। अगर आप सोच रहे है कि पंजाबी सूट के साथ ही पंजाबी जूती अच्छी लगती है तो आप गलत है क्योंकि एथनिक वियर के साथ भी यह खूब फबती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

ट्रैंड की बात करें तो मार्कीट में कई वैराइटी की पंजाबी जूती आसानी से मिल जाएगी लेकिन सुंदर एम्ब्रायडरी वाली मीना पंजाबी जूती (Mina jutti) का क्रेज लड़कियों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी इन स्टाइलिश जूती में देखी गई हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी पंजाबी जूती की शौकीन है तो आज हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपनी ड्रैस के साथ इन्हें वियर कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

PunjabKesari

स्कर्ट, जींस, गाउन और वन पीस जैसी समर आउटफिच के साथ फ्लैट पंजाबी जूती का कॉन्बिनेशन भी बिल्कुल परफेक्ट है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News