23 DECMONDAY2024 5:29:53 AM
Nari

आकांक्षा को किस करने के बाद ड्रामा किंग Jad Hadid ने किया सनसनीखेज खुलासा, बोले- 'मैं गे हूं!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 Jul, 2023 04:33 PM
आकांक्षा को किस करने के बाद ड्रामा किंग Jad Hadid ने किया सनसनीखेज खुलासा, बोले- 'मैं गे हूं!'

बिग बॉस ओटीटी 2 में इन दिनों हाई- वोलटेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। चाहे वो आकांक्षा पुरी को किस करने की बात हो या फिर बेबिका का सब के सामने बेशर्मी से पैंट उतारना। बिग-बॉस के सारे contestant अपनी हरकतों के चलते जमकर ट्रोल हो रहे हैं। वहीं बात करें तो जेड की तो वो पहले तो आकांक्षा को किस करने के लिए ट्रोल हो रहे थें, लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे सारे लोग हैरान परेशान हो गए हैं...

PunjabKesari

गे हैं जेड हदीद

दरअसल आकांक्षा को किस करने के बाद जेड ने घर के कई लोगों से बात की। यहां पर घर के कई सारे सदस्य मौजूद थे। यहां पर जेद ने सबसे पहले अभिनव से बात करते हुए उसे एक बैड किसर बताया। ये बात पूजा को पसंद नहीं आई और उन्होंने जेड की क्लास लगा दी। पूजा ने कहा- 'माफ करना अगर आप यह कह रहे तो आप एक नंबर के बिच हो। ऐसा लग रहा है कि आपने इस चीज को काफी एंजॉय किया हो।' पूजा की फटाकर से जेद चुप हो जाते हैं। जेद कहते हैं कि आकांक्षा किस करते हुए कांप रही थी। जिस पर पूजा कहती हैं, 'जाहिर सी बात है। कोई भी लड़की कांपेगी, अगर उसे दुनिया के सामने किस करने का टास्क दिया जाए तो। ये बिल्कुल भी कूल नहीं है। मुझे लगता है कि तुम आदमी नहीं, लड़के हो।' 

पूजा की ये बात सुनकर जेड कहते हैं- मैं गे हूं। गौरतलब है की ये वीडियो किल्प सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सिर्फ आकांक्षा को किस करने के लिए ही नहीं बल्कि बेबिका को बट दिखाने के लिए भी ट्रोल हुए हैं। 

Related News