22 NOVFRIDAY2024 12:55:54 PM
Nari

जीत से बस एक कदम दूर भारतीय महिला हॉकी टीम,  हांगकांग को हराकर सेमीफाइनल में जगह की पक्की

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Oct, 2023 11:58 AM
जीत से बस एक कदम दूर भारतीय महिला हॉकी टीम,  हांगकांग को हराकर सेमीफाइनल में जगह की पक्की

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन गेम्स की एक बार फिर धमाल कर दिया है। अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया, उपकप्तान दीप ग्रेस इक्का और दीपिका की हैट्रिक से भारत ने आखिरी पूल मैच में हांगकांग को 13 . 0 से हराकर एशियाई खेलों की महिला हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। वह अब जीत से बस एक कदम ही दूर हैं

PunjabKesari
वंदना (दूसरा, 16वां और 48वां मिनट) ने फील्ड गोल किये जबकि दीप ग्रेस (11वां, 34वां और 42वां मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये । संगीता कुमारी (27वां और 55वां मिनट), मोनिका (सातवां) और नवनीत कौर (58वां) ने भी गोल दागे । भारत पूल ए में चार मैचों में 10 अंक लेकर शीर्ष पर है ।

PunjabKesari
 दक्षिण कोरिया के सात अंक है लेकिन उसका एक मैच बाकी है । भारत का गोल औसत दक्षिण कोरिया से काफी बेहतर है । आखिरी पूल मैच में कोरिया का सामना मलेशिया से होगा । पूल से दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी । भारतीय टीम ने मैच में शुरू से ही दबदबा बना लिया था । पहले दो क्वार्टर में छह और दूसरे में सात गोल हुए । दूसरे ही मिनट में नवनीत के पास पर वंदना ने गोल दागा । भारत को इसके बाद लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका । दीपिका के जवाबी हमले पर भारत ने दूसरा गोल दागा । मोनिका और दीप ग्रेस ने दो और गोल करके भारत की बढत 4 . 0 की कर दी । 

PunjabKesari
दूसरे क्वार्टर के आखिर में वंदना ने दूसरा गोल दागा । वहीं हाफटाइम से तीन मिनट पहले संगीता ने मोनिका के पास पर गोल करके भारत की बढत 6 . 0 की कर दी । दूसरे हाफ मे भी यही सिलसिला जारी रहा । दीप ग्रेस ने तीसरे क्वार्टर में दो पेनल्टी पर गोल करके हैट्रिक पूरी की । वंदना ने भी मैदानी गोल दागकर हैट्रिक लगाई । दीपिका ने दो पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये । इस बीच संगीता और नवनीत ने भी गोल दागे । भारत बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से खेलेगा ।

Related News